
कोटा (राजस्थान). कोटा में साल की शुरुआत में ही दो मौतें हो गई हैं। माहौल सुधारने के लिए कलक्टर, एसपी, कोचिंग संचालक, पीजी संचालक से लेकर सब प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी बच्चे प्रेशर को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं। कोटा में चौबीस घंटे में सुसाइड का दूसरा केस सामने आया है। अब एमपी के अभिषेक ने जान दे दी है। वह नौ महीने से कोटा के विज्ञान नगर इलाके मेंं डकनिया रेलवे स्टेशन के नजदीक एक पीजी में रह रहा था। कल रात को वह फंदे से लटका मिला। यह फंदा पंखे से बंधा हुआ था।
विज्ञान नगर पुलिस ने बताया कि जेईई एडवांस की तैयारी करने वाला अभिषेक एमपी के गुना का रहने वाला था। वह पढ़ाई में सही था, उसके बाद भी उसने सुसाइड क्यों किया, इस बारे में पड़ताल कर रहे हैं। आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और शव परिजनों के हवाले किया जाएगा। परिजन कोटा पहुंच चुके हैं। जिस रूम में अभिषेक रह रहा था उसे सील कर दिया गया है। वहां से फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस फिर से जांच करने की तैयारी में है।
उल्लेखनीय है कि अभिषेक से पहले हरियाणा के रहने वाले 19 साल के नीरज ने सुसाइड कर लिया था। वह जवाहर नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था और कुछ समय पहले ही हरियाणा से तैयारी करने के लिए कोटा आया था। लेकिन कोटा दो रास नहीं आया और उसने जान दे दी। दोनों केसेज की जांच की जा रही है। पढ़ाई का प्रेशर कम करने के लिए कलक्टर से लेकर पीजी संचालक तक सब प्रयास कर रहे हैं, कोटा की खराब छवि को सही करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन उसके बाद भी मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़िए-राजस्थान में रहस्यमयी मौतें: 2 क्रिकेटर-1 इंस्पेक्टर के बाद 2 युवकों ने तोड़ा दम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।