राजस्थान में पकड़े गए 4 पाकिस्तानी स्लीपर सेल, खतरनाक प्लानिंग कर रहे थे, एक जासूस 20 बार जा चुका था पाक

राजस्थान इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बॉर्डर से 4 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है।  चारों भारत के खुफिया राज पाक की आईएसआई एजेंसी को दे रहे थे। बताया जा रहा है कि चारों कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

जयपुर. राजस्थान में इंटेलिजेंस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान के बॉर्डर इलाके बाड़मेर से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग कोई आम लोग नहीं बल्कि देश के साथ गद्दारी करने वाले लोग हैं। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारत में बैठकर जानकारियां जुटा रहे थे। बाड़मेर में इन चारों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से पकड़ा है।

ये शख्स 20 से ज्यादा बार जा चुका है पाकिस्तान

Latest Videos

अब तक की जांच में सामने होती कई बार यह चारों लोग पाकिस्तान भी जा चुके हैं। फिलहाल इन जासूसों को जयपुर में एसओजी मुख्यालय लाया गया है। जहां चारों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि रतन खान नाम का 52 वर्षीय अधेड़ जिसे टीम ने पकड़ा है वह आईएसआई के लिए काम करता है। वह 20 से ज्यादा बार तो पाकिस्तान ही जा चुका है। पिछले करीब 2 महीने से इंटेलिजेंस के रडार पर था।

इंटेलिजेंस एजेंसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इतना ही नहीं पकड़े गए चारों आरोपियों की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अलावा पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारियों से कांटेक्ट होने की बात भी सामने आई है। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि रतन खुद तो जासूसी कर ही रहा था बल्कि अन्य जासूसों को भी तैयार कर रहा था। हालांकि अभी तक मामले में इंटेलिजेंस ने कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन यदि सूत्रों की माने तो चारों ही पिछले करीब लंबे समय से जासूसी का काम कर रहे थे।

पाकिस्तान की लड़कियां करती हैं वीडियो कॉल

गौरतलब है कि इससे पहले सेना के जवानों को वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान की लड़कियां अपने झांसे में लेकर उनसे खुफिया जानकारियां निकलवाती लेकिन सेना में जब मोबाइल पर प्रतिबंध होने लगा तो अब एक बार फिर पाकिस्तान और आईएसआई ने वापस जासूसी का नेटवर्क शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पुराने जासूस भी नए जासूस तैयार कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना