
जयपुर. राजस्थान में इंटेलिजेंस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान के बॉर्डर इलाके बाड़मेर से 4 लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग कोई आम लोग नहीं बल्कि देश के साथ गद्दारी करने वाले लोग हैं। जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारत में बैठकर जानकारियां जुटा रहे थे। बाड़मेर में इन चारों को पुलिस ने अलग-अलग जगह से पकड़ा है।
ये शख्स 20 से ज्यादा बार जा चुका है पाकिस्तान
अब तक की जांच में सामने होती कई बार यह चारों लोग पाकिस्तान भी जा चुके हैं। फिलहाल इन जासूसों को जयपुर में एसओजी मुख्यालय लाया गया है। जहां चारों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि रतन खान नाम का 52 वर्षीय अधेड़ जिसे टीम ने पकड़ा है वह आईएसआई के लिए काम करता है। वह 20 से ज्यादा बार तो पाकिस्तान ही जा चुका है। पिछले करीब 2 महीने से इंटेलिजेंस के रडार पर था।
इंटेलिजेंस एजेंसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इतना ही नहीं पकड़े गए चारों आरोपियों की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अलावा पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारियों से कांटेक्ट होने की बात भी सामने आई है। अब तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि रतन खुद तो जासूसी कर ही रहा था बल्कि अन्य जासूसों को भी तैयार कर रहा था। हालांकि अभी तक मामले में इंटेलिजेंस ने कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन यदि सूत्रों की माने तो चारों ही पिछले करीब लंबे समय से जासूसी का काम कर रहे थे।
पाकिस्तान की लड़कियां करती हैं वीडियो कॉल
गौरतलब है कि इससे पहले सेना के जवानों को वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान की लड़कियां अपने झांसे में लेकर उनसे खुफिया जानकारियां निकलवाती लेकिन सेना में जब मोबाइल पर प्रतिबंध होने लगा तो अब एक बार फिर पाकिस्तान और आईएसआई ने वापस जासूसी का नेटवर्क शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पुराने जासूस भी नए जासूस तैयार कर रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।