9वीं क्लास के बच्चे की स्कूल में हार्ट अटैक से मौत, मांसपेशियां तेजी से सिकुड़ी और दिल दो गुना हो गया

Published : Dec 24, 2023, 01:10 PM IST
Jaipur news

सार

देश में तेजी से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। दिल का दौरा किसी को भी और  किसी उम्र में भी पड़ सकता है। जयपुर से जो मामला सामने आया है वह बेहद दर्दनाक है। यहां एक 9वीं में पढ़ने वाले बच्चे को स्कूल में हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है । नवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे को स्कूल में ही दिल का दौरा पड़ गया।‌ उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी । उसकी उम्र मात्र 13 साल कुछ महीने थी । उसके पिता बीएसएफ में कार्यरत है। माता और पिता दोनों गांव गए हुए थे । बेटा घर से खुद ही स्कूल गया था।‌ परिवार का कहना है कि बेटा किसी भी तरह से बीमार नहीं था । उसे खांसी, जुकाम तक नहीं थी।‌ इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करधनी थाना पुलिस कर रही है । फिलहाल पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज की है।

क्लास के गेट पर ही वह चक्कर खाकर गिर गया योगेश

दरअसल जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में रहने वाले योगेश सिंह की मौत हो गई।‌ वह घर के नजदीक ही रावण गेट क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूलों में नवीं क्लास में पढ़ता था। 19 दिसंबर को वह स्कूल गया था। स्कूल में किसी काम से क्लास से बाहर आया और जब दोबारा क्लास में जाने लगा तो क्लास के गेट पर ही वह चक्कर खाकर गिर गया। उसे तुरंत नजदीक ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।‌ वहां से तुरंत उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

मांसपेशियां तेजी से सिकुड़ी और दिल दो गुना हो गया बड़ा

एसएमएस अस्पताल में कुछ घंटे उसका इलाज चला , लेकिन कुछ देर के बाद उसकी सांस उखड़ चुकी थी। अगले दिन उसका पोस्टमार्टम किया गया और जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी दंग रह गए । पता चला कि उसकी मांसपेशियां बहुत ज्यादा तेजी से सिकुड़ती चली गई और उसका दिल दो गुना से भी ज्यादा बड़ा हो गया था । सामान्यतः इस उम्र के बच्चों में दिल का वजन 250 से 300 ग्राम तक होता है , जबकि योगेश सिंह के दिल का वजन 600 ग्राम से भी ज्यादा था।

बेटे की इस तरह हुई मौत से सदमे में पूरा परिवार

योगेश के पिता तंवर सिंह ने बताया कि बेटा पूरी तरह से फिट था। उसे ना तो कोरोना हुआ था ना ही कोई अन्य समस्या थी ।‌ वह खेलों में भी एक्टिव था। रनिंग भी करता था ।‌लेकिन फिर भी बेटे को अचानक दौरा पडा और उसकी जान चली गई । बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। एसएमएस अस्पताल से इस बारे में कल ही करधनी थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी । पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।‌ स्कूल प्रबंधन और परिवार से इस बारे में बातचीत की जा रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी