कौन है ये मंत्री? दनादन CBI और ED की तरह कर रहे छापेमारी, ललित मोदी को भी नहीं छोड़ा

Published : Jun 12, 2025, 11:55 AM IST
Agriculture Minister Dr Kirori Lal Meena raided

सार

Rajasthan Government Dr Kirori Lal Meena News : राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर में पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों और गोदामों पर छापेमारी की। ललित मोदी के परिवार की कंपनी भी जांच के दायरे में। नकली और घटिया पेस्टिसाइड मिलने का दावा।

Rajasthan Government Dr Kirori Lal Meena News : अक्सर अपने काम और बयानबाजी से चर्चा में रहने वाले राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर चर्चा है। वजह है उनका एक ईडी-पुलिस या सीबीआई अफसर की तरह रेड करना है। जहीं कृषि मंत्री मीणा ने जयपुर और आसपास की कई पेस्टिसाइड फैक्ट्रियों और उनके गोदामों पर छापा मारकर कई जगह सैंपल लिए।

किरोड़ीलाल मीणा जब जा पहुंचे ललित मोदी कंपनी पर

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आईपीएल के पूर्व कमिश्रनर ललित मोदी के परिवार की कंपनी के गोदाम पर भी छापेमारी करने के लिए पहुंचे। जहां उनहोंने सामान का सैंपल लेकर उसको सील किया। दरअसल, मंत्री बुधवार देर शाम अचानक अपनी टीम के सात इन कंपनियों के गोदामों में छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जिन गोदामों पर ताला लगा मिला तो ताला तोड़कर कानूनी कार्रवाई की। जांच में बड़ी संख्या में घटिया, नकली पेस्टिसाइड मिलने का दावा किया गया है।

 नकली दवा से किसानों की फसल की चौपट

किसानों की लाखों बीघा फसल चौपट हुई- कृषि मंत्री श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के किसानों ने कपास में लगे रोग की रोकथाम के लिए कीटनाशक खरीदा था, इसके लिए उन्होंने एक किलो पर 10 हजार रुपए इन कंपनियों को चुकाए थे। लेकिन रोग तो खत्म नहीं हुआ, उल्टा उनकी लाखों की सारी फंसल बर्बाद हो गई। जब मुझे इस बात की सूचना मिली तो मैंने जांच करई तो पता चला कि जिस दवा को किसानों ने खरीदा था वह नकली निकली। इसके बाद कंपनी के बारे में पता लगाया तो पता चला उस कंपनी का नाम इंडोफिल कंपनी है जो कि ललित मोदी की कंपनी बताई जा रही है।

पेस्टिसाइड रूल 1968 के तहत सख्त कानूनी

मंत्री किरोड़ी लाल मीणी ने कहा-बड़े स्तर पर कई गड़बड़ियां व अनियमितताएं सामने आईं। यहां नकली व जानी-मानी प्रतिष्ठित कंपनियों की पैकिंग में नकली पेस्टिसाइड, अमानक तथा गुणवत्ताहीन उत्पाद मिले, जिनके निर्माण और विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है ब भारत सरकार के पेस्टिसाइड रूल 1968 के तहत सख्त कानूनी होगी। वहीं मंत्री जी की इस एक्शन से किसान भी खुश नजर आ रहे हैं।  उन्होंने कहा-कम से कम मंत्रीजी ने हमारा दर्द तो समझा…

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी