
Air India Express flight Dubai to Jaipur : दुबई से जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए 13 जून की रात एक बड़ी परीक्षा बन गई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल फ्लाइट IX 196 में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान में घंटों की देरी हुई, लेकिन इससे भी ज्यादा परेशान करने वाला पहलू यह रहा कि यात्रियों को लगभग 5 घंटे तक विमान में बिना एयर कंडीशनर के बैठाया गया।
दुबई एयरपोर्ट पर खड़ी इस फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि विमान में न तो AC चल रहा था और न ही पंखे। गर्मी से बेहाल हालत में बच्चे रोने लगे और बुज़ुर्गों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री पसीने से तर-बतर हैं और राहत की गुहार लगा रहे हैं।
फ्लाइट को निर्धारित समयानुसार रात 7:25 बजे दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी खामी के चलते वह करीब 5 घंटे की देरी से रात 12:45 बजे रवाना हो पाई। इस दौरान यात्री विमान के भीतर ही रहे, लेकिन उन्हें न पानी दिया गया, न खाना और न ही किसी तरह की जानकारी। यात्रियों ने एयरलाइन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक यात्री ने कहा, "बिजली नहीं थी, पंखा नहीं था, और हमें बताया भी नहीं गया कि क्या चल रहा है। बुज़ुर्ग बेहाल थे, बच्चों की हालत खराब थी। यह मानवाधिकारों का सीधा उल्लंघन है।"
अब सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग DGCA से इस पूरे घटनाक्रम की जांच और एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद विमान सुरक्षा और रखरखाव को लेकर पहले ही सवाल उठ रहे थे, और अब यह मामला उन आशंकाओं को और गहरा कर गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।