
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से खबर है। 21 साल की शादीशुदा महिला का उसके पीहर में शव मिला है । फंदे से लटका हुआ शव उस समय नजर आया जब महिला का भाई घर लौटा। घर का दरवाजा बंद था। उसने धक्का मारकर दरवाजा खोला तो सामने बहन को लटके हुए पाया । मामले की जांच अजमेर जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही है । परिवार का आरोप है कि जमाई ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद लाश को फंदे से लटका दिया । घर से 6 महीने का बेटा भी गायब है।
अजमेर जिले के घोगरा इलाके का है मामला
पुलिस ने बताया कि घोगरा इलाके में इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की अन्नू पिछले कुछ महीनों से अपने घर में थी। उससे बेटा पैदा हुआ था तो बेटा पैदा होने के बाद जापे के लिए उसके सास-ससुर ने उसे अपने पीहर भेज दिया था । वह अपने पीहर में थी । आज छोटा भाई किसी काम से चला गया था । पिता शिवराज किसान हैं, वह भी खेत की तरफ गए थे ।
दो साल पहले अजमेर के राकेश से हुई थी शादी
जब भाई वापस लौटा और पिता को सूचना दी तो पिता वापस आए। शिवराज ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी 2 साल पहले का कायड़ गांव में रहने वाले राकेश से हुई थी। राकेश की अजमेर में मेडिकल कॉलेज के बाहर परचुन्नी की दुकान है। कुछ महीनों पहले बेटी अनु के बेटा पैदा हुआ था, इसीलिए ससुराल के लोगों ने उसे जापे के लिए यहां भेज दिया था , बेटी यहां खुश थी और कुछ ही दिनों में वापस अपने बेटे को लेकर ससुराल जाने की तैयारी कर रही थी ।लेकिन इस बीच यह मामला हो गया ।
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
पिता शिवराज ने कहा कि राकेश रविवार को भी घर आया था और झगड़ा करके गया था। आज दोपहर में जब घर में कोई नहीं था तो वह घर पर आया और अपने बेटे को साथ लेकर चला गया और बेटी को मार दिया। पुलिस का कहना है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि जिस पंखे से अनु की लाश लटकी हुई थी वह पंखा चालू था । फिलहाल हर पहलू की जांच की जा रही है। उधर जब राकेश को उसके घर पर जाकर तलाश करने की कोशिश की तो वहां ताला लगा हुआ मिला ।पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।