
ram setu sadak ajmer : अजमेर शहर की पहचान बनने जा रही एलीवेटेड रोड को अब ‘रामसेतु’ के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर लिया गया है। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने नामकरण को मंजूरी प्रदान कर दी है।
यह एलीवेटेड रोड अजमेर के प्रमुख मार्गों—स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड और नसियांजी रोड—के ऊपर से गुजरती है। वर्षों से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे इस क्षेत्र को इस रोड ने बड़ी राहत दी है।
नामकरण का यह निर्णय ‘राष्ट्रीय गौरव’ से जुड़ी पहल का हिस्सा है। इसी अभियान के अंतर्गत हाल के वर्षों में शहर के कई स्थलों के नाम बदले गए हैं। उदाहरणस्वरूप, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के होटल ‘खादिम’ का नाम अब ‘अजयमेरू’ रखा गया है, जो अजमेर का प्राचीन नाम है। फॉयसागर झील का नाम बदलकर 'वरुण सागर' तथा स्टेशन रोड पर स्थित ‘किंग एडवर्ड मेमोरियल’ का नाम ‘महर्षि दयानंद विश्रांति गृह’ किया गया है।
अब ‘रामसेतु’ नामित इस एलीवेटेड रोड को न केवल नया नाम मिला है, बल्कि इसके सौंदर्यीकरण की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि ब्रिज पर विशेष लाइटिंग, संकेतक बोर्ड और पार्किंग की सुविधाएं विकसित की जाएं। विशेष रूप से दोपहिया वाहनों के लिए रामसेतु के नीचे पार्किंग स्पेस विकसित किया जाएगा ताकि आसपास के इलाकों में ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके। इस पहल से अजमेर की शहरी पहचान को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।