
अजमेर (राजस्थान) अजमेर शहर के एक प्रमुख रेडीमेड गारमेंट शोरूम में हुई 15 लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी को जयपुर के फागी से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य को अजमेर से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई नकदी का एक बड़ा हिस्सा भी बरामद किया है।
जांच में सामने आया कि चोरों ने चोरी के बाद अपने गांव में बड़ा भोज आयोजित किया। उन्होंने चोरी की रकम से गांववालों को खिलाया और महंगी वस्तुएं भी खरीदीं। मुख्य आरोपी हनुमान रेगर (27) ने बताया कि उसने चोरी से पहले भीलवाड़ा के एक प्रसिद्ध मंदिर में मन्नत मांगी थी। उसने यह संकल्प लिया था कि यदि चोरी सफल होती है तो वह मंदिर में एक लाख रुपये चढ़ाएगा और 50 हजार रुपये से भंडारा करवाएगा।
एसएचओ दिनेश चौधरी ने बताया कि शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर तीन नकाबपोश बदमाश शटर तोड़ते नजर आए। पुलिस ने इनकी बाइक का नंबर पहचान लिया और 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आखिरकार, पुलिस को आरोपियों का सुराग मिल गया। टीम ने कोटा, बूंदी, देवली, टोंक, निवाई और जयपुर में दबिश दी।
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम फागी (जयपुर) पहुंची और मुख्य आरोपी हनुमान रेगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों, कन्हैयालाल और महेंद्र का नाम भी बताया, जिन्हें अजमेर से गिरफ्तार किया गया। तीनों ने चोरी की रकम आपस में बांट ली थी। हनुमान के पास से 1.50 लाख रुपये, कन्हैयालाल से 60 हजार रुपये और महेंद्र के पास से 1.97 लाख रुपये बरामद किए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि हनुमान पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। दिसंबर में भी वह 9 लाख रुपये की चोरी के आरोप में जेल में था और जमानत पर बाहर आया था। पुलिस अब बाकी चोरी की रकम का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।