'पापा-पापा मैं मर जाऊंगा बचा लो...दुल्हन के साथ हनीमून पर कश्मीर गया था दूल्हा

Published : Dec 08, 2024, 10:56 AM IST
 honeymoon trip

सार

अलवर में व्यापारी को बेटे के अपहरण की झूठी कहानी सुनाकर ठगने की कोशिश की गई। पड़ोसी की मदद से व्यापारी ने ठगी की वारदात को नाकाम कर दिया।

अलवर. राजस्थान के अलवर शहर में एक मंडी व्यापारी को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी सतर्कता और पड़ोसी की मदद से यह वारदात टल गई। यह मामला 7 दिसंबर का है, जब साइबर ठग ने व्यापारी रामवतार गुप्ता को फोन कर उनके बेटे को किडनैपिंग के केस में कस्टडी में होने की झूठी कहानी सुनाई।

''पापा-पापा बचाओ... वरना ये लोग मार देंगे...'

रामवतार गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उनका बेटा एक अपहरण केस में गिरफ्तार है। फोन पर एक व्यक्ति ने... पापा, बचाओ... वरना ये लोग मार देंगे... कहकर डराने की कोशिश की। इसके बाद ठग ने तुरंत तीन लाख रुपये भेजने की मांग की।

कॉलर के नंबर और डीपी को देखकर चल गया था पता

घबराए हुए रामवतार पड़ोस में रहने वाले व्यापारी सत्य विजय के पास मदद के लिए पहुंचे। सत्य विजय ने ठंडे दिमाग से मामले को समझा और कॉलर के नंबर और डीपी को देखकर तुरंत पहचान लिया कि यह ठगी का मामला है। सत्य विजय ने रामवतार को बताया कि एक दिन पहले उनके भतीजे के पास भी ऐसा ही फोन आया थाए जिसमें उन्हें पैसे भेजने के लिए धमकाया गया था।

सूझबूझ से बज गई जान…नहीं तो दुल्हन….

इस दौरान रामवतार ने बताया कि उनका बेटा यतिन अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर श्रीनगर गया हुआ था, जिससे उसका फोन बंद आ रहा था। ठग ने इस जानकारी का फायदा उठाते हुए कहानी गढ़ी कि यतिन को किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया है।रामवतार ने ठग को फोन कर कहा कि वह पुलिस को कॉल पर जोड़ रहे हैं। इतना सुनते ही ठग ने तुरंत फोन काट दिया। रामवतार की सतर्कता और सत्य विजय की समझदारी से यह ठगी की वारदात टल गई। हांलाकि पिता ने बाद में बेटे को फोन किया और जल्द से जल्द वापस घर आने के लिए कहा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद