अलवर में शादी से पहले लड़की ने किया सुसाइड, मंगतेर की उस घटिया हरकत से दुखी थी

Published : Dec 07, 2025, 06:33 PM IST
bride left the groom and ran away with her lover

सार

Alwar News : राजस्थान के अलवर की रहने वाली सैजल नाम की लड़की ने अपनी शादी से 10 दिन पहले सुसाइड कर लिया। उसका रिश्ता भोपाल के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नमन के साथ तय हुआ था। मरने से पहले युवती ने मंगेतर से 20 मिनट फोन पर बात की थी

Rajasthan News : लड़की को इस उस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है, जिस दिन वह दुल्हन बनेगी। लेकिन राजस्थान के अलवर से जो खबर सामने आई है, बह बेहद दुखद है। जहां शादी से 10 दिन पहले लड़की ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवती ने अपने मंगेतर से करीब 20 मिनट तक फोन पर बात की थी। वहीं बेटी की मौत के बाद परिवार ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

दर्दनाक घटना अलवर के अरावली विहार थाने की

दरअसल, यह दर्दनाक घटना अलवर के अरावली विहार थाने इलाके में काला कुआं की है। जहां सैजल विजय ( 27) नाम की लड़की ने 30 नवंबर की रात को घर में फंदा लगा सुसाइड कर लिया था। लेकिन अब उसके माता-पिता ने बेटी के मंगेतर और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। तब मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया था।

भोपाल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से होनी थी शादी

बता दें कि सैजल की शादी भोपाल के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नमन के साथ तय हुई थी। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी 11 दिसंबर को होनी थी। परिवार बेटी के विवाह की तैयारियों में लगा था, कार्ड बट चुके हैं। सारी खरीददारी भी हो चुकी है, लड़की के घरवालों ने दहेज देने के लिए सारा समान तक खरीद लिया था। लेकिन 10 दिन पहले बेटी के सुसाइड से हड़कंप मच गया। खुशियां आने से पहले ही घर में मातम पसर गया है।

लड़की के पिता ने बताया बेटी को क्या टेंशन में थी

पुलिस को दी शिकायत में लड़की के पिता मामला दर्ज कराते हुए कहा कि सैजल ने मंगतेर से घटना वाली रात 10 बजे के आसपास करीब 20 मिनट तक बात की थी। इस दौरान नमन ने बेटी पर दबाव बनाते हुए कहा था कि उनको शादी अच्छे से करनी पड़ेगी। विवाह में ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। सैजल ने कहा हमारे पिता की जो गुंजाइश होगी उतनी ही करेंगे। लेकिन नमन ने कहा-अब तो सगाई हो चुकी है, तो शादी तो वैसी करना पड़ेगी जैसा हम चाहेंगे। इसके बाद सैजल टेंशन में आ गई और उसी रात सुसाइड कर लिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया