बीवी की अय्याशी में पति ने किया डिस्टर्ब, तो फट से काट डाली सुहाग की गर्दन

Published : Jan 13, 2025, 11:13 AM IST
illicit relations and murder

सार

राजस्थान के अलवर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, प्रेमी अब भी फरार है।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक शाकिंग खबर सामने आई है। जहां एक पत्नी इश्क और अय्याशी में इतना पागल हो गई कि उसने अपने ही पति का बेरहमी से कत्ल कर दिया। 2 दिन पहले मिली निर्वस्त्र लाश के मामले में पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने प्रेमी से ही अपनी पति की हत्या करवा दी थी। महिला के प्रेमी की उम्र उसके बेटे की उम्र के लगभग ही है।

जब बीवी का क्लू होटल से मिला

दरअसल 10 जनवरी को अलवर के थानागाजी पुलिस थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने उस शव की शिनाख्त के लिए इलाके में लगे करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किया। इसके बाद पुलिस को एक होटल का क्लू मिला।

42 साल की अधेड़ महिला को हुआ इश्क

जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक का नाम रामपाल मीणा है। जिसकी उम्र 52 साल है वह और मालाखेड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में रामपाल की पत्नी छोटी देवी से बातचीत की तो पहले तो उसने अनजान बनने का नाटक किया। लेकिन आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चल चुका था कि छोटी देवी का सुभाष नाम के युवक से अवैध संबंध है।

पति ने अय्याशी में डिस्टर्ब किया तो तो बनाया कत्ल का प्लान

जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो छोटी देवी ने सब कुछ उगल दिया। जिसमें उसने बताया कि पति रामपाल उसके और प्रेमी सुभाष के प्रेम संबंध में बाधा डाल रहा था। जिसके चलते उसने रामपाल को सुभाष के हाथों मरवा दिया। महिला ने बताया कि योजना के तहत सुभाष ने रामपाल को किडनैप किया और फिर उसे एक होटल में लेकर चला गया जहां होटल में चार दिन तक रामपाल को एक कमरे में रखा। फिर उसी होटल में रखे बड़े चाकू से रामपाल का गला काट दिया। इतना ही नहीं सुभाष ने रामपाल की नाक तक भी काट दी थी।

फैक्ट्री में मजदूरी करते वक्त दिल दे बैठी थी

छोटी देवी ने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले जब वह फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। तब सुभाष उसके संपर्क में आया और इसके बाद दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। लेकिन इस बारे में रामपाल को पता चल चुका था। कई बार इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद भी हुआ। ऐसे में छोटी देवी ने सुभाष को कहा कि वह रामपाल का मर्डर कर दे।

20 और 16 साल के दो बच्चे हैं

थानागाजी SHO राजेश कुमार ने बताया कि मृतक रामपाल की उम्र 52 साल है और उसकी पत्नी उसे 10 साल छोटी 42 साल की है। महिला की दो बेटे हैं जिनमें एक की उम्र 20 और दूसरे की 16 साल है। दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल मामले में आरोपी सुभाष की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें-कोटा से शर्मनाक खबर: छात्रों को ऑनलाइन डिलीवरी होती थी यह गंदी चीज

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची