Rajasthan : नौकरी के लिए बेटे ने की पिता की वो हालत, देखकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

एक कलयुगी बेटे ने नौकरी के लिए अपने पिता के वो हाल कर दिये, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। वो तो अच्छा हुआ कि ऐन वक्त पर दूसरा बेटा आ गया, अन्यथा पिता की मौत हो जाती

subodh kumar | Published : May 11, 2024 2:00 PM IST / Updated: May 11 2024, 07:31 PM IST

अलवर. पिता की जगह अनुकंपा नौकरी पाने के लिए 32 साल के बेटे ने 55 साल के पिता के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया। पत्नी ने पति का साथ दिया और अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।‌ अगर बड़ा बेटा समय पर नहीं पहुंचता तो छोटा बेटा और बहू पिता की हत्या कर ही देते। पिता ने बड़े बेटे के साथ पुलिस थाने पहुंचकर छोटे बेटे और बहू के खिलाफ अपहरण, गंभीर मारपीट और जान लेने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। घटना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित अरावली विहार थाना इलाके की है।

सीनियर लेक्चरार हैं पिता

Latest Videos

पुलिस ने बताया 55 साल के निरंजन लाल शर्मा सरकारी स्कूल में सीनियर लेक्चरार है । वह अरावली विहार से कई किलोमीटर दूर गांव में ही अकेले रहते हैं । उनकी पत्नी का देहांत कुछ समय पहले हो गया था। उनके दो बेटे हैं। दोनों को अलवर शहर में उन्होंने मकान बना कर दिए और अलग से काम भी करवाया। बड़े बेटे का नाम विपिन शर्मा है और छोटे बेटे का नाम अंकित शर्मा है।

हाथ पैर बांधकर पीटा

निरंजन शर्मा ने पुलिस को बताया 9 मई की शाम को छोटे बेटे अंकित ने फोन कर बुलाया और कहा पोते की तबीयत खराब है। वह आपसे मिलना चाहता है। पोते की बात सुनकर निरंजन शर्मा, अंकित के घर जाने के लिए तैयार हुए। बीच में अंकित उन्हें लेने आया। जब पोते के बारे में बातचीत की तो पता चला अंकित झूठ बोल रहा है। निरंजन शर्मा वापस अपने घर जाने के लिए बीच रास्ते ही निकले तो अंकित और उसकी पत्नी पूजा ने निरंजन को हाथ पैर बांधकर कार में खींच लिया।

सरिये और डंडे से पीटा

अलवर में ही कई सुनसान जगहों पर ले जाकर मारपीट की। सरियों से पीटा। डंडों से मारा। बेल्टों से घाव दिए । शरीर में सर से लेकर पैर तक कई जगहों पर गंभीर घाव है। इसी दौरान अचानक बड़े बेटे विपिन को इस बारे में किसी ने जानकारी दी तो विपिन सीधा अंकित के घर पहुंचा। पता चला अंकित वहां नहीं है। उसने अंकित का पता लगाया और उसके बाद उस जगह पर पहुंचा जहां अंकित और उसकी पत्नी पिता से मारपीट कर रहे थे। विपिन ने जाकर अपने पिता को छुड़ाया और उन्हें अस्पताल लेकर गया।

यह भी पढ़ें : पति के सोने के बाद भी पत्नी आधी रात तक करती थी वो काम, पति की सेहत होने लगी खराब

केस दर्ज

अस्पताल से इसकी सूचना थाने पहुंची और थाने में कल शाम को मुकदमा दर्ज किया गया है । आज पुलिस ने निरंजन शर्मा का मेडिकल कराया है। पुलिस ने आज निरंजन के बेटे और बहू को हिरासत में लिया है । निरंजन का कहना है कि बड़े बेटे को ईमित्र की दुकान खोल कर दी । छोटे बेटे को मेडिकल की दुकान खोल कर दी। लेकिन छोटा बेटा मेडिकल पर नहीं बैठता था। वह मुझे मार कर मेरी सरकारी नौकरी हड़पना चाह रहा था।

यह भी पढ़ें : मुस्लिम को नहीं लिव इन रिलेशनशिप में रहने का अधिकार, जानिये हाईकोर्ट का आदेश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता