
Alwar Shocking News : राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र से क्राइम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को शॉक्ड कर दिया। कला गांव में 19 जुलाई को 6 साल के मासूम लोकेश की हत्या कर दी गई। बच्चे का मर्डर करने वाला कोई और नहीं उसका सगा चाचा था। आरोपी ने यह कदम इसलिए उठाया कि वह अपनी पत्नी को खुश देखना चाहता था, जो कि उससे झगड़ा करके मायके चली गई थी। आरोपी को लगता था कि अगर मैंने इतना बड़ा कदम उठाया तो बीवी एक बार जरूर लौटकर उसके पास आएगी।
दरअसल, 19 जुलाई की सुबह जब बच्चा घर नहीं आया तो माता-पिता ने पुलिस के पास जाकर लोकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस एक्टिव हुई और तुरंत उसे तलाशना शुरू कर दिया। जिसका अंजाम यह हुआ कि उसी दिन रात 8 बजे गांव के एक सुनसान खंडहर में मासूम का दबा हुआ शव मिला। इसके बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, परतें खुलती गईं और केवल 48 घंटे में यह साफ हो गया कि हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि मासूम का सगा चाचा मनोज कुमार प्रजापत है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी की पत्नी, जो मृतक लोकेश की मां की सगी बहन है, कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी। मनोज उसे घर वापस लाना चाहता था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने ऐसा वीभत्स कदम उठाया जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। क्योंकि वो किसी तरह अपनी पत्नी को वापस घर लाना चाहता थ।
मनोज ने अपनी पत्नी पर दबाव बनाने और उसे मानसिक रूप से झकझोरने के लिए अपने ही भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव के एक खंडहर में छिपा दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी को 21 जुलाई को पकड़ लिया, जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी ने हत्या की वजह को व्यक्तिगत तनाव और पारिवारिक कलह बताया है।
इस घटना ने रिश्तों पर से विश्वास ही नहीं तोड़ा, बल्कि सारी इंसानियत को ही मार दिया है। इतना ही नहीं इस घटना से एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या गुस्से और अहंकार में आकर इंसान अपने ही खून का कत्ल कर सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।