
अशोक नगर (ashok nagar). मध्य प्रदेश के अशोक नगर शहर से दिल दहलाने की खबर सामने आई है। जिसके बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है, गांव के उस घर की तरफ देख लोगों की आंखों में बरबस आंसू आ ही जाते है जहां से बाप बेटी की एक साथ अर्थी उठी। दरअसल हार्टअटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं इस खबर को सुनने के बाद बेटी ने भी कुएं में छलांग लगा दी, जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे उसकी भी जान चली गई। पूरा मामला जिले के बरखेड़ा गांव का है।
खेत में काम करते आया हार्टअटैक
देहात थाने के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा जागीर गांव में रहने वाले निवासी रामबाबू धाकड़ खेती किसानी का काम करते है। शुक्रवार की सुबह वह रोज की तरह खेत में काम करने के पहुंचे लेकिन तबीयत सही नहीं लगने के कारण घर लौटे और सीने में दर्द होने की बात बताई। इतना बताते ही वहीं पर बेहोश होकर गिरने लगे। घरवालें उनको लेकर तुरंत हॉस्पिटल की तरफ भागे। वहां ले जाकर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल आए परिजनों ने हादसे की जानकारी फोन पर बाकी घर वालों को दी। मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम पसर गया घरवालों का रो रोककर बुरा हाल हो गया। स्कूल से लौटी मासूम के पिता की मौत के बारे में पता चला तो वह भी वहां से भागकर कुएं के पास पहुंची और छलांग लगा दी।
एक साथ उठी अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव
जब कुछ देर तक बच्ची घर पर दिखाई नहीं दी तो घरवालों का ध्यान उस पर गया। तो किसी ने बताया कि बच्ची खेत की तरफ भाग गई है। सभी परिजन वहां पहुंचे तो बच्ची की बॉडी कुएं में पाया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी के बाद परिवार का बाप बेटी की मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल है। शनिवार के दिन एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जब गांव से दोनो की अर्थी उठी तो एक बार नजारा देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए।
यह भी पढ़े- लखनऊ में 10 साल की मासूम ने घर में ही फांसी लगाकर किया सुसाइड, मां ने गेम खेलने को लेकर लगाई थी डांट
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।