5 स्टार होटल की पार्टी में गैंगरेप: पंजाब से राजस्थान आई थी लड़की, अब फैसले से टूट गई वो

Published : May 21, 2024, 04:07 PM ISTUpdated : May 21, 2024, 04:08 PM IST
closing party Ranthambore

सार

राजस्थान के रणथंबोर क्षेत्र में एक पांच सितारा होटल में 2 साल पहले पंजाब की लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था। अब इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी बनाए गए दो युवकों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है ।

सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से कुछ देर पहले बड़ी खबर सामने आई है। जिले में रणथंबोर क्षेत्र में एक पांच सितारा होटल में 2 साल पहले पंजाब की लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद इस मामले में अब कोर्ट का फैसला आया है । कोर्ट ने गैंगरेप के आरोप में दोनों आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है । इस मामले में पंजाब के रहने वाली लड़की ने महिला थाना सवाई माधोपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।

पहले पार्टी में पिलाई शराब फिर की दरिंदगी

पीड़िता ने पुलिस को बताया अभिषेक नेगी और राहुल नाम के होटल स्टाफ में पंजाब के रहने वाली होटल स्टाफ को धोखे से शराब पिलाई थी और उसके बाद होटल के ही एक कमरे में ले जाकर बेहोशी की हालत में गैंगरेप किया था। होश में आने पर जब उसने अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया तो उन दोनों ने लड़की के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी ।

दो दिन तक डरी-सहमी रही लड़की फिर...

लड़की उस समय दो दिन चुप रही और डर के मारे किसी के पास नहीं गई, लेकिन बाद में उसने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था । यह सब कुछ होटल की क्लोजिंग पार्टी के दौरान हुआ था। उसके बाद लड़की वापस पंजाब चली गई थी पंजाब से यहां कुछ बार बयान देने जरूर लौटी थी । लेकिन इस मामले में अब कोर्ट में अभिषेक और राहुल को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।

रणथंबोर में रखी गई थी क्लोजिंग पार्टी

दरअसल रणथंबोर इलाके में अभ्यारण होने के कारण बारिश के समय होटल, विला और अन्य टूरिस्ट स्पॉट बंद कर दिए जाते हैं । बारिश के दौरान बाघ और अन्य जंगली जानवरों का अभ्यारण के बाहर भी आना जाना होता है। इस कारण से बड़े हादसों का डर रहता है । यही कारण है जुलाई , अगस्त और सितंबर 3 महीने के दौरान यहां अधिकतर होटल, विला और अन्य टूरिस्ट स्पॉट बंद रहते हैं । 3 महीने बंद करने से पहले एक पार्टी रखी जाती है ,उसे क्लोजिंग पार्टी कहा जाता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में