अजमेर दरगाह का जन्नती दरवाजा: साल में 4 बार खुलता है स्वर्ग का रास्ता, जानें रहस्य

Published : Jun 07, 2025, 09:36 AM IST
Ajmer Dargah

सार

bakra eid mubarak 2025 : अजमेर दरगाह का जन्नती दरवाजा साल में सिर्फ चार बार खुलता है। इससे जुड़ी मान्यताएं और परंपराएं आस्था और रहस्य का अनोखा संगम हैं। लाखों जायरीन जन्नत की उम्मीद में इस दरवाजे से गुजरते हैं।

bakra eid mubarak 2025 : राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सूफी आस्था और गहरी मान्यताओं का केंद्र है। लाखों जायरीन हर साल यहां अकीदत के फूल चढ़ाने आते हैं, लेकिन इस पवित्र स्थान का एक खास रहस्य भी है – जन्नती दरवाजा। दरगाह में मौजूद यह विशेष दरवाजा आम दिनों में बंद रहता है और साल में केवल चार बार ही खोला जाता है। मान्यता है कि इस दरवाजे से होकर गुजरने वाला शख्स ख्वाजा साहब की रहमत से जन्नत का हकदार बनता है। यही वजह है कि जब भी यह दरवाजा खुलता है, हजारों अकीदतमंद दरगाह में उमड़ पड़ते हैं।

कब-कब खुलता है जन्नती दरवाजा?

 यह जन्नती दरवाजा गरीब नवाज के उर्स के दौरान छह दिनों के लिए खुलता है। इसके अलावा ईद उल फितर, ईद उल अजहा और हजरत उस्मान हारूनी (ख्वाजा साहब के पीर) के उर्स पर भी यह दरवाजा एक-एक दिन के लिए खुलता है। इन खास मौकों पर जायरीन घंटों तक कतार में खड़े रहकर इस पवित्र दरवाजे से होकर मजार शरीफ की जियारत करते हैं।

यहां एक धागे से पूरी हो जाती है मन्नत

जो न पहुंच सकें उनके लिए भी है रास्ता कई लोग जो किसी कारणवश दरगाह इन अवसरों पर नहीं आ पाते, उनके लिए भी एक परंपरा है। वे अपनी मन्नत एक धागे, चिट्ठी या दुआ की शक्ल में दरगाह भिजवाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जब मन्नत पूरी होती है, तो दरगाह आकर वह धागा खोलना और शुक्राना अदा करना होता है।

जानिए जन्नती दरवाजे का स्वर्ग वाला रहस्य?

आस्था और रहस्य का संगम जन्नती दरवाजे से जुड़ी मान्यताएं सिर्फ एक धार्मिक विश्वास नहीं हैं, बल्कि यह सूफी संस्कृति की उस परंपरा का हिस्सा हैं जहां आत्मा की सच्ची लगन और श्रद्धा को सबसे ऊपर माना जाता है। यही कारण है कि यह दरवाजा लोगों के दिलों में रहस्य और आस्था दोनों का प्रतीक बन चुका है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज