जीजा के प्यार में कातिल बन गई साली, पति को मारकर बन गई विधवा

Published : Dec 15, 2024, 06:38 PM IST
Barana blind murder case

सार

राजस्थान के बारां में पत्नी ने जीजा संग मिलकर पति की हत्या की। पुलिस ने 36 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

बारां (राजस्थान).बारां जिले में अंता क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को 36 घंटे के भीतर सुलझा लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जीजा ने साली के साथ मिलकर किया मर्डर

मामला मोलकी के पास ड्रेन में मृतक धर्मराज मेहरा का शव मिलने से शुरू हुआ। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई। धर्मराज के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और हत्या का आरोप लगाया। मामला संवेदनशील होने के कारण अंता पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के निर्देशन में डीएसटी टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गई। जांच में पाया गया कि धर्मराज की हत्या उसके ही साढू सत्यनारायण और पत्नी गुड्डी बाई ने मिलकर की थी।

जीजा-साली के बन चुके थे अवैध संबंध

पुलिस के अनुसार, गुड्डी बाई और जीजा सत्यनारायण के बीच अवैध संबंध थे। धर्मराज उनके रिश्ते के रास्ते में बाधा बन रहा था। इसे खत्म करने के लिए दोनों ने मिलकर साजिश रची। सत्यनारायण ने धर्मराज को शराब पिलाई और नशे की हालत में उसे सुनसान जगह ले गया। वहां, सिर पर भारी पत्थर से वार करके धर्मराज की हत्या कर दी।

कत्ल वाले पत्थर को भी लेकर आई पुलिस 

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद कर लिया है। सत्यनारायण और गुड्डी बाई ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि यह केस चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस टीम की तत्परता और आधुनिक तकनीकों की मदद से इसे हल कर लिया गया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी