
Barmer murder case: राजस्थान के बाड़मेर जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां महज़ एक विधवा महिला से मिलने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। समाज में रिश्तों की मर्यादा और मानसिकता पर सवाल खड़े करती यह घटना रामसर थाना क्षेत्र के तामलियार गांव की है, जहां 55 वर्षीय फोटाराम को लाठियों से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुधवार रात की बात है जब फोटाराम पुत्र मेहराराम, गांव की एक विधवा महिला वीरमाराम के घर गया था। महिला पहले से ही पति की मृत्यु के बाद अपने दो छोटे बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही थी। जब महिला के भतीजे धनाराम और चेलाराम को इस मुलाकात की खबर लगी, तो उन्होंने गुस्से में आपा खो दिया।
दोनों युवकों ने लाठियां उठाईं और फोटाराम को घर के बाहर पकड़ कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। घायल अवस्था में ज़मीन पर पड़ा फोटाराम तड़पता रहा। आसपास के लोगों ने जब शोर सुना तो पुलिस को सूचना दी गई। रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोटाराम को रामसर अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सावन में काशी दर्शन के लिए लागू होंगे खास नियम, LIVE दर्शन की भी होगी व्यवस्था
पुलिस ने तुरंत एफएसएल और एमओबी टीम को घटनास्थल पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों का कहना है कि फोटाराम के भाई के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
गुरुवार को मृतक के परिजन रामसर थाने पहुंचे और धनाराम, चेलाराम समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इसे लेकर अलग-अलग राय बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 8 साल में 234 एनकाउंटर: UP में अपराधियों का काल बना योगी मॉडल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।