सावधान: ड्रोन की एक गलती आपको पहुंचा देगी जेल, 3 दोस्तों को भारी पड़ गया

Published : Apr 29, 2025, 12:04 PM IST
 Rajasthan Latest News

सार

बाड़मेर में आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ा रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने पर युवकों से पूछताछ जारी है.

बाड़मेर. हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार सुरक्षा एजेंसियां,भारतीय फौज और पुलिस एक्टिव है। जो बॉर्डर और आसपास के इलाकों में हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच बाड़मेर में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

तीन दोस्त बाड़मेर में उड़ा रहे ड्रोन…

  • यह तीनों युवक बाड़मेर में आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ा रहे थे। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से तीनों युवकों को डिटेन किया गया और इनके कब्जे से ड्रोन भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल अभी इनसे पूछताछ की जा रही है।
  • पुलिस ने बताया कि जालीपा आर्मी स्टेशन के नजदीक ड्रोन उड़ाने की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। जहां से दिल्ली निवासी दो युवक और बाड़मेर के बालोतरा के रहने वाले एक युवक को पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए थाने पर लेकर आई।

ड्रोन उड़ाने के लिए लेने पड़ती है परमिशन

  • पूछताछ में तीनों ने बताया कि नजदीक ही करणी विहार कॉलोनी बनी हुई है। उस कॉलोनी का प्रमोशन करने के लिए ही ड्रोन उड़ाया था। इसके अतिरिक्त अब तक पूछताछ में तीनों लड़कों ने कुछ भी नहीं बताया है। हालांकि पुलिस का इस मामले में कहना है कि ड्रोन उड़ाने के लिए परमिशन की आवश्यकता होती है।
  • लेकिन इन तीनों युवकों के द्वारा ड्रोन उड़ाने के लिए कोई भी परमिशन नहीं ली गई। इस तरह से संवेदनशील इलाके में ड्रोन उड़ाना क्राइम की श्रेणी में आता है। इस संबंध में पूछताछ के बाद ही आगे निर्णय लिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के लिए जारी की गाइडलाइन

बता दें कि वर्तमान में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के चलते आम नागरिक को क्या मीडिया के लिए भी केंद्र सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह भारतीय सैन्य क्षेत्र की रियलटाइम गतिविधियों को प्रकाशित नहीं कर सकते।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल