
Barmer Unique News : राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस की एक अनोखी कार्रवाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। मामला ग्रामीण पुलिस का है, जहां एक बाइक सवार का चालान सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण काटा गया। चालान की कॉपी वायरल होते ही लोग हैरान रह गए और पुलिस की समझदारी पर सवाल उठाने लगे।
पुलिस की ओर से जारी चालान में साफ तौर पर लिखा है कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 के तहत चालक ने सीट बेल्ट नहीं पहन रखी थी, इसलिए उस पर जुर्माना लगाया गया है। लेकिन यह बात सबको खटक रही है कि जिस वाहन चालक का चालान काटा गया, वह बाइक सवार था और बाइक पर सीट बेल्ट की व्यवस्था होती ही नहीं है। यह चलन चौहटन के रहने वाले सौभान पुत्र मंगलाराम का काटा गया है।
चालान पत्र में कुल पांच धाराओं का उल्लेख किया गया है, जिनमें हेलमेट न पहनना, रजिस्ट्रेशन नहीं होना, बीमा न होना जैसी वास्तविक बातें शामिल हैं, लेकिन "सीट बेल्ट नहीं पहनना" एक ऐसा कारण था, जिसने पूरे मामले को हास्यास्पद बना दिया। उसे अलग से लिखा गया है।यह चालान पत्र थानाधिकारी पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण, जिला बाड़मेर द्वारा जारी किया गया है। दस्तावेज़ पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कोई मज़ाक या फर्जी दस्तावेज नहीं है, बल्कि सरकारी प्रक्रिया के तहत ही जारी हुआ है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की हैं। कुछ लोगों ने इसे "सरकारी लापरवाही" कहा तो कुछ ने "ऑफिसियल कॉमेडी" करार दिया। वहीं, कुछ यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट की सही जानकारी नहीं है तो आम जनता से कैसे कानून की उम्मीद की जाए? अब देखना यह है कि इस वायरल मामले के बाद स्थानीय पुलिस विभाग इस पर स्पष्टीकरण देता है या नहीं। फिलहाल यह मामला राज्य भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।