राजस्थान: B.Ed बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जानें कितना मिलेगा मानदेय?

Published : Aug 27, 2024, 10:44 AM ISTUpdated : Aug 27, 2024, 05:24 PM IST
 bed news

सार

राजस्थान सरकार B.Ed पास बेरोजगारों को विद्या संबल योजना के तहत मानदेय देगी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाने पर 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह तक कमाई का मौका। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर।

राजस्थान न्यूज। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा मौका है। राज्यों में जो लोग b.ed कर चुके हैं उसे सरकार अब मानदेय देगी। ये रकम 25 से 30 हजार रुपए तक होगी। दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार जिलों में विद्या संबल योजना के तहत अब टीचर को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाएगी।

राजस्थान में b.ed पास युवाओं को कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को पढ़ाना पड़ेगा। इसके बदले उन्हें 350 रुपए प्रति घंटा मानदेय मिलेगा। इस हिसाब से अधिकतम 25 हजार और कक्षा 11 और 12 को पढ़ाने वाले युवाओं को 400 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से अधिकतम 30 हजार रुपए मिलेंगे।

विद्या संबल योजना के फॉर्म की लास्ट डेट

राजस्थान में जो भी युवा विद्या संबल मानदेय से जुड़ी स्कीम में शामिल होना चाहते हैं, वह आखिरी तारीख 2 सितंबर शाम 5 बजे तक अपना आवेदन डॉक्यूमेंट के साथ ब्लॉक स्तर पर संचालित हो रहे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।  इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी दस्तावेज में लगानी होगी। वही वेरिफिकेशन के दौरान ऑरिजनल डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाने होंगे। युवाओं को इस योजना के तहत गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट पढ़ाने होंगे।

राजस्थान में रिटायर्ड कर्मचारियों समेत इनको मिलेगा मौका

महज इतना ही नहीं विद्या संबल योजना के तहत रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों और प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे लोगों को भी शामिल किया जाएगा। जो चालू सत्र में ही स्कूल में पढ़ाएंगे। इस दौरान युवाओं को केवल रविवार और स्कूलों में होने वाले अन्य अवकाश के दिन छुट्टी मिलेगी।

झुंझुनूं जिले के अधिकारी ने दी जरूरी जानकारी

युवा विद्या संबल मानदेय स्कीम से जुड़ी जानकारी देते हुए झुंझुनूं जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया ने बताया-"इस दौरान योजना में शामिल योग्य युवाओं को राजकीय अम्बेडकर, मुकुन्दगढ, मण्डावा, झुंझुनूं, राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या हॉस्टल, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, बगड, चिडावा, सूरजगढ, पिलानी, महरमपुर और राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बुहाना पढ़ाना होगा।ठ

ये भी पढ़ें: फ्री राशन को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कटेगा किसका नंबर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची