राजस्थान: B.Ed बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, जानें कितना मिलेगा मानदेय?

राजस्थान सरकार B.Ed पास बेरोजगारों को विद्या संबल योजना के तहत मानदेय देगी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ाने पर 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह तक कमाई का मौका। आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर।

राजस्थान न्यूज। राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा मौका है। राज्यों में जो लोग b.ed कर चुके हैं उसे सरकार अब मानदेय देगी। ये रकम 25 से 30 हजार रुपए तक होगी। दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार जिलों में विद्या संबल योजना के तहत अब टीचर को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाएगी।

राजस्थान में b.ed पास युवाओं को कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को पढ़ाना पड़ेगा। इसके बदले उन्हें 350 रुपए प्रति घंटा मानदेय मिलेगा। इस हिसाब से अधिकतम 25 हजार और कक्षा 11 और 12 को पढ़ाने वाले युवाओं को 400 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से अधिकतम 30 हजार रुपए मिलेंगे।

Latest Videos

विद्या संबल योजना के फॉर्म की लास्ट डेट

राजस्थान में जो भी युवा विद्या संबल मानदेय से जुड़ी स्कीम में शामिल होना चाहते हैं, वह आखिरी तारीख 2 सितंबर शाम 5 बजे तक अपना आवेदन डॉक्यूमेंट के साथ ब्लॉक स्तर पर संचालित हो रहे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।  इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी दस्तावेज में लगानी होगी। वही वेरिफिकेशन के दौरान ऑरिजनल डॉक्यूमेंट साथ में लेकर जाने होंगे। युवाओं को इस योजना के तहत गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे सब्जेक्ट पढ़ाने होंगे।

राजस्थान में रिटायर्ड कर्मचारियों समेत इनको मिलेगा मौका

महज इतना ही नहीं विद्या संबल योजना के तहत रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों और प्राइवेट संस्थानों में काम कर रहे लोगों को भी शामिल किया जाएगा। जो चालू सत्र में ही स्कूल में पढ़ाएंगे। इस दौरान युवाओं को केवल रविवार और स्कूलों में होने वाले अन्य अवकाश के दिन छुट्टी मिलेगी।

झुंझुनूं जिले के अधिकारी ने दी जरूरी जानकारी

युवा विद्या संबल मानदेय स्कीम से जुड़ी जानकारी देते हुए झुंझुनूं जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया ने बताया-"इस दौरान योजना में शामिल योग्य युवाओं को राजकीय अम्बेडकर, मुकुन्दगढ, मण्डावा, झुंझुनूं, राजकीय सावित्री बाई फूले कन्या हॉस्टल, राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, बगड, चिडावा, सूरजगढ, पिलानी, महरमपुर और राजकीय अम्बेडकर छात्रावास बुहाना पढ़ाना होगा।ठ

ये भी पढ़ें: फ्री राशन को लेकर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, जानिए अब कटेगा किसका नंबर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा