भरतपुर से दुखद खबर: बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ मौत, रूला देगी इनकी यारी

भरतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। मथुरा के पास हुए इस हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

भरतपुर. खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है । बयान पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में आगरा पुलिस की मदद कर रही है।  दरअसल बयाना थाना इलाके में रहने वाले चार दोस्तों की आज दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई।  तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,  चौथे ने अस्पताल में प्राण त्याग दिए।  चारों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे और हर रोज करीब 80 किलोमीटर दूर कॉलेज आते और जाते थे ।

चारों दोस्त थे और अपने कॉलेज से लौट रहे थे

बयाना पुलिस ने बताया की बयाना तहसील के रहने वाले चार युवक नितेश,  मुकुल,  चेतन और रामकेश एक ही बाइक पर सवार थे । आज दोपहर में वे चारों अपने कॉलेज से लौट रहे थे।  बाइक चला रहा नीतेश नजदीक से चलने वाली कार को ओवरटेक कर रहा था,  तभी सामने से आ रही बस से बाइक की टक्कर हो गई।  मौके पर ही नितेश,  रामकेश और एक अन्य युवक ने दम तोड़ दिया ।

Latest Videos

बचपन से साथ रहते अब मौत भी साथ

मथुरा जिले के मगोरा थाना इलाके में हुए हादसे के बारे में मगोरा पुलिस ने बताया कि चारों युवक गिर्राज महाराज कॉलेज के छात्र थे और बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर में पढ़ रहे थे।  क्योंकि कॉलेज भरतपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर था,  इसी कारण चारों एक ही बाइक पर आते और जाते थे । आज सवेरे भी कॉलेज पहुंचे थे और वापस निकालने के दौरान दोपहर में यह भीषण सड़क हादसा हुआ।  इस घटना के बाद कोहराम मच गया । कुछ देर पहले ही चारों शव बयाना लाए गए हैं।  पुलिस ने बताया बयाना तहसील के अलग-अलग गांव में चारों युवक रहते थे और साथ ही स्कूलिंग की थी।  उसके बाद एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया था। यह टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों की लाश कई टुकड़ों में बदल गई थी।

यहां आए दिन होते हैं भीषण हादसे

मागोरा पुलिस ने बताया कि राजस्थान का भरतपुर शहर और उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर सटे हुए हैं । यही कारण है कि हर रोज बड़ी संख्या में भरतपुर के रहने वाले कई छात्र मथुरा शहर के अलग-अलग कॉलेज और स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं । लेकिन आज जो सड़क हादसा हुआ है , इससे पहले इस तरह का बड़ा सड़क हादसा पहले कभी नहीं हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर