भरतपुर से दुखद खबर: बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ मौत, रूला देगी इनकी यारी

Published : Nov 19, 2024, 06:36 PM IST
 bharatpur news

सार

भरतपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। मथुरा के पास हुए इस हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

भरतपुर. खबर राजस्थान के भरतपुर जिले से है । बयान पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में आगरा पुलिस की मदद कर रही है।  दरअसल बयाना थाना इलाके में रहने वाले चार दोस्तों की आज दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई।  तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,  चौथे ने अस्पताल में प्राण त्याग दिए।  चारों एक साथ कॉलेज में पढ़ते थे और हर रोज करीब 80 किलोमीटर दूर कॉलेज आते और जाते थे ।

चारों दोस्त थे और अपने कॉलेज से लौट रहे थे

बयाना पुलिस ने बताया की बयाना तहसील के रहने वाले चार युवक नितेश,  मुकुल,  चेतन और रामकेश एक ही बाइक पर सवार थे । आज दोपहर में वे चारों अपने कॉलेज से लौट रहे थे।  बाइक चला रहा नीतेश नजदीक से चलने वाली कार को ओवरटेक कर रहा था,  तभी सामने से आ रही बस से बाइक की टक्कर हो गई।  मौके पर ही नितेश,  रामकेश और एक अन्य युवक ने दम तोड़ दिया ।

बचपन से साथ रहते अब मौत भी साथ

मथुरा जिले के मगोरा थाना इलाके में हुए हादसे के बारे में मगोरा पुलिस ने बताया कि चारों युवक गिर्राज महाराज कॉलेज के छात्र थे और बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर में पढ़ रहे थे।  क्योंकि कॉलेज भरतपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर था,  इसी कारण चारों एक ही बाइक पर आते और जाते थे । आज सवेरे भी कॉलेज पहुंचे थे और वापस निकालने के दौरान दोपहर में यह भीषण सड़क हादसा हुआ।  इस घटना के बाद कोहराम मच गया । कुछ देर पहले ही चारों शव बयाना लाए गए हैं।  पुलिस ने बताया बयाना तहसील के अलग-अलग गांव में चारों युवक रहते थे और साथ ही स्कूलिंग की थी।  उसके बाद एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया था। यह टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों की लाश कई टुकड़ों में बदल गई थी।

यहां आए दिन होते हैं भीषण हादसे

मागोरा पुलिस ने बताया कि राजस्थान का भरतपुर शहर और उत्तर प्रदेश का मथुरा शहर सटे हुए हैं । यही कारण है कि हर रोज बड़ी संख्या में भरतपुर के रहने वाले कई छात्र मथुरा शहर के अलग-अलग कॉलेज और स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं । लेकिन आज जो सड़क हादसा हुआ है , इससे पहले इस तरह का बड़ा सड़क हादसा पहले कभी नहीं हुआ है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी