
RBSE 12th Result 2025 : भरतपुर जिले की रहने वाली छात्रा शिवानी जाटव ने यह साबित कर दिया कि मजबूत इरादों के सामने कोई भी विपत्ति टिक नहीं सकती। टेक्नोलॉजी पार्क स्कूल, भरतपुर की 12वीं कला संकाय की छात्रा शिवानी ने राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में मिसाल कायम की है।
शिवानी की कहानी केवल एक परीक्षा में अच्छे अंक लाने की नहीं, बल्कि जिंदगी की कठिनतम परीक्षा में भी डटे रहने की है। परीक्षा से ठीक एक सप्ताह पहले उनके पिता का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इससे पहले उनकी मां भी कैंसर से जूझते हुए तीन महीने पहले दुनिया छोड़ चुकी थीं। तीन बहनों में सबसे छोटी शिवानी पर अचानक जिम्मेदारियों का पहाड़ टूट पड़ा।
शिवानी ने हार मानने की बजाय, अपनी पढ़ाई को ही मकसद बना लिया। भूगोल में 99, हिंदी साहित्य में 95, राजनीतिक विज्ञान में 95, अंग्रेज़ी में 93, हिंदी कंपलसरी में 90 अंक पाकर उसने हर किसी को चौंका दिया।
स्कूल के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा और हेडमास्टर त्रिलोक उपमन ने बताया कि शिवानी की मानसिक स्थिति को समझते हुए स्कूल स्टाफ ने लगातार उसका मनोबल बढ़ाया। शिक्षक खुद उसके घर जाकर उसे उत्साहित करते रहे। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सेवर जाटव मोहल्ले में ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ शिवानी का स्वागत किया गया। शिवानी का आसपास के लोगों ने इतना प्यार दिया कि उसे मां-बाप की कमी नहीं होने दी।
शिवानी आज न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे भरतपुर जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। उसकी कहानी हमें सिखाती है कि हिम्मत और हौसले से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।