भरतपुर में एक कुत्ते ने शादी की खुशियां मातम में बदली, 3 को पहुंचा दिया यमलोक

Published : Mar 07, 2025, 10:22 AM IST
bharatpur news

सार

bharatpur news : राजस्थान के भरतपुर में बारातियों से भरी गाड़ी कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए।

भरतपुर, राजस्थान के भरतपुर रोड (bharatpur road) पर अलर्ट कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए तीनों की वजह बना एक कुत्ता, जो उनकी गाड़ी से टकरा गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी।

कैसे भरतपुर में एक कुत्ता मौत बनकर आया सामने

कैसे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एसयूवी गाड़ी भरतपुर रोड पर तेज रफ्तार से जा रही थी। रास्ते में अचानक एक कुत्ता आ गया। उससे बचने के लिए गाड़ी के चालक ने स्टेयरिंग घुमा दिया। जिस ओर स्टेयरिंग घुमाया गया वहां सामने से बाइक आ गई। फिर उसे बचाने के लिए गाड़ी बेकाबू हो गई और पलट गई। जिससे गाड़ी सड़क किनारे पलट गई और गड्ढे में समा गई। गाड़ी में कुल 8 से 9 लोग सवार थे, जो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वे बारात पक्ष के थे।

भरतपुर पुलिस ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

राहगीरों की मदद से बचाई गई जानें हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस की टीम ने अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को वाहन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

भरतपुर हादसे में मारे गए लोगों की लिस्ट

तीन की मौत, छह घायल इस भीषण दुर्घटना में समय सिंह, गिरवर सिंह और बंटू दास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में शैलेंद्र, गुड्डू उर्फ मलखान, जीवन सिंह, कानू उर्फ सरवन सिंह और देवेंद्र शामिल हैं। घायलों को भरतपुर और डीग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज