भरतपुर से बड़ी खबर: कजोली गांव में मिलीं 3 लाशें, दहशत में इलाके के लोग

Published : Aug 02, 2025, 08:02 AM ISTUpdated : Aug 02, 2025, 09:26 AM IST
Karnataka crime

सार

Bharatpur Shocking News :  राजस्थान के भरतपुर जिले से शनिवार सुबह सुबह आई बड़ी खबर ने हड़कंप मचा दिया है। सेवर थाना इलाके के कंजोली गांव में 1 युवक, 1 महिला व 1 बच्चे के शव मिले हैं। 

Rajasthan News : राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। सेवर थाना इलाके के कंजोली गांव में 3 लाशें मिली हैं, जिससे हर कोई शॉक्ड है। यह शव एक युवक, एक महिला और एक बच्चे की हैं। हालांकि तीनों डेडबॉडी अलग-अलग मिली हैं। पुलिस ने शवों को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

कार धुलाई सेंटर के पास टीनशेड में मिलीं तीनों डेडबॉडी

दरअसल, यह तीनों डेडबॉडी कंजोली गांव में रोड से करीब 20 फीट दूर एक कार धुलाई सेंटर के पास टीनशेड के नीचे मिली हैं। तीनों शव अलग-अलग हालत में पड़े मिले हैं। तीनों की पहचान नहीं हो सकी है। सेवर थाना पुलिस शवों की पहाचन करने में जुटे हुए हैं। शव मिलने के बाद लोगों का मौके पर हुजूम उमड़ पड़ा है। वहीं कुछ लोग इस घटना से दहशत में भी हैं।

यह हत्या या आत्महत्या?

घटना की जांच करने के लिए मौके पर खुद एसपी एसपी दिगंत आनंद और एएसपी सतीश यादव रवाना हो गए हैं। साथ ही मामले की जांच की लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। शुरूआती दौर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। तीनों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया होगा। हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह हत्या है या आत्महत्या? वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरु कर दी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी