
भीलवाड़ा. राजस्थान का भीलवाड़ा शहर वैसे तो पूरे देश में टेक्सटाइल सिटी के नाम से मशहूर है। लेकिन इन दिनों यहां के कलेक्टर जसमीत सिंह देशभर में चर्चा में है। क्योंकि इन्होंने एक ऐसी पहल की है। जिसको लेकर खुद का स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा काफी खुश है। यदि कोई युवा अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहता है या बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह कलेक्टर को अपने प्रोजेक्ट के बारे में बता सकता है। बकायदा उसे लोन दिलवाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
कलेक्टर जसमीत सिंह ने भीलवाड़ा जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत की है। जो युवा अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताना चाहता है। वह 5 मार्च तक अपनी प्रोजेक्ट रिपोर् ldm.bhilwara@bankofbaroda.com और dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर भेज सकता है।
यदि कोई ज्यादा जानकारी इस संबंध में हासिल करना चाहता है तो वह भीलवाड़ा जिले में लीड बैंक के जिला प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय(8094007112) और उपायुक्त राहुल देव सिंह(9982013376) को कॉल करके जानकारी हासिल कर सकता है। ऐसे में पूरी जानकारी हासिल होने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
जितने भी आवेदन मिलेंगे उनकी सभी की प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित अन्य डॉक्यूमेंट की जांच होने के बाद एक पैनल इन सभी आवेदन को क्रॉसचेक करेगा। इसके बाद 10 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में चयन प्रक्रिया होगी। जो चयन प्रक्रिया में सिलेक्ट हो जाएगा। उसे राज्य सरकार एवं भारत सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ते हुए ऋण प्रदान करवाया जाएगा। इस ऋण में उन्हें सब्सिडी की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही लोन पर लगने वाले ब्याज की दर भी कम रहेगी।
यह भी पढ़ें-किसानों की बल्ले-बल्ले: 2-3 हजार नहीं, खाते में आएंगे इतने पैसे, जानिए कैसे?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।