प्रोफेसर की बाथरूम में मिली लाश: कॉलेज में छात्राओं से रोज बनाता था संबंध

Published : Apr 26, 2025, 11:59 AM ISTUpdated : Apr 26, 2025, 12:28 PM IST
Accused Professor Girish Parmar

सार

Bhilwara News : राजस्थान के भीलवाड़ा में RTU सेक्सुअल हैरेसमेंट केस के आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई। बाथरूम में लाश मिली है।

जयपुर.  Bhilwara Crime News : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (RTU) के सबसे विवादित सेक्सुअल हैरसमेंट केस में आरोपी रहे गिरीश परमार की रहस्यमयी मौत ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। जिस शिक्षक पर छात्राओं की अस्मत से खिलवाड़ के आरोप लगे, उसकी लाश अब बाथरूम में टॉयलेट सीट पर पड़ी मिली।

भीलवाड़ा की उगम विहार कॉलोनी में मिली लाश

भीलवाड़ा की उगम विहार कॉलोनी स्थित किराए के मकान में शुक्रवार सुबह जब मकान मालिक दरवाजा खोलकर अंदर गया तो नजारा हैरान कर देने वाला था। गिरीश परमार, जो कि एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत था, मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन परिस्थिति ने रहस्य को और गहरा कर दिया है।

आरोपी को सस्पेंड कर भीलवाड़ा ट्रांसफर किया गया था

RTU में 2022 के अंत में छात्राओं को पास करने की एवज में यौन शोषण के आरोपों से शुरू हुआ यह मामला कई मुकदमों तक पहुंचा था। गिरीश परमार के साथ-साथ दो अन्य – ईशा यादव और अर्पित अग्रवाल – भी बिचौलिए के रूप में गिरफ्तार हुए थे। इन आरोपों के बाद गिरीश को सस्पेंड कर भीलवाड़ा ट्रांसफर कर दिया गया था।

रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए?

महिला फैकल्टी और छात्राओं की दर्जनों शिकायतों के बाद मामला नेशनल लेवल पर गया और राष्ट्रीय महिला आयोग तक ने संज्ञान लिया। अब, उसकी रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या यह हार्ट अटैक था या बीते गुनाहों का कोई अंत? पुलिस फिलहाल इसे नैचुरल डेथ मान रही है, लेकिन केस के पुराने पन्ने फिर से खुल सकते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी