
wife leaves husband attempts self-harm: कभी-कभी जिंदगी के उलझे रिश्ते इंसान को ऐसे कगार पर ला खड़ा करते हैं, जहां भावनाएं तर्क को मात दे देती हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की जटिलता और मानसिक तनाव की भयावहता को सबके सामने ला दिया है। एक युवक ने पत्नी के लौटने से इनकार के बाद ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि पूरा गांव सन्न रह गया।
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के झालरियाँ गांव में 25 वर्षीय युवक श्यामलाल ने मानसिक तनाव के चलते अपना प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। बताया जा रहा है कि श्यामलाल की शादी जनवरी 2025 में पूजा नामक युवती से हुई थी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पूजा अपने मायके चली गई और फिर ससुराल लौटने से साफ इनकार कर दिया।
श्यामलाल के परिजनों के मुताबिक, युवक ने पत्नी को मनाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी। इन हालातों ने उसे मानसिक रूप से बुरी तरह तोड़ दिया। गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे, जब वह घर में अकेला था, तभी उसने ब्लेड से खुद को घायल कर लिया।
परिजनों ने उसे तुरंत आसींद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान स्थिति और बिगड़ने पर युवक को हायर सेंटर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उदयपुर की सब्ज़ी मंडी में नींबू को लेकर भिड़ गए युवक, तलवारबाजी में दो घायल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।