जैसलमेर में जलजला: आया ऐसा सैलाब, 800 फीट गहरी जमीन में समां गईं मशीनें

Published : Dec 29, 2024, 10:45 AM ISTUpdated : Dec 29, 2024, 10:46 AM IST
Jaisalmer

सार

जैसलमेर के मोहनगढ़ में बोरवेल खुदाई के दौरान ज़मीन धंसने से अचानक पानी का फव्वारा फूटा और मशीनें समा गईं। 850 फीट की खुदाई के बाद हुआ यह हादसा, जानिए क्या है पूरा मामला।

जैसलमेर (राजस्थान). जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में शनिवार को बोरवेल की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चक 27 बीडी के पास बोरवेल खोदते समय जमीन फट गई और अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा। इस घटना में खुदाई के लिए लाई गई भारी-भरकम ट्रक मशीन जमीन में धंस गई। खेत में चारों तरफ कीचड़ और पानी भर गया, जिससे पूरा क्षेत्र तालाब जैसा दिखने लगा।

850 फीट खुदाई के बाद हुआ हादसा

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में बोरवेल की खुदाई शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। 850 फीट की गहराई तक पहुंचते ही जमीन से तेज प्रेशर के साथ पानी 8-10 फीट ऊपर तक उठने लगा। पानी के दबाव ने जमीन में बड़ा गड्ढा बना दिया। 22 टन वजनी खुदाई मशीन पानी के प्रेशर और कीचड़ के कारण गड्ढे में समा गई। स्थिति को देखते हुए वहां काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण तुरंत मौके से भाग गए।

गैस और पानी पर जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही भूजल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ओएनजीसी की टीम ने जांच कर बताया कि जमीन से निकलने वाली गैस न तो जहरीली है और न ही ज्वलनशील, जिससे खतरे की कोई बात नहीं है। अब प्रशासन ने केयर्न एनर्जी ,वेदांता की मदद ली है, जो पानी के बहाव को रोकने और बोरवेल को बंद करने के प्रयास करेगी।

आरटेसियन कंडीशन बना हादसे की वजह

भूजल वैज्ञानिक डॉण् नारायण दास इणखिया ने बताया कि यह घटना आरटेसियन कंडीशन के कारण हुई। यहां जल को रोकने वाली भू.वैज्ञानिक परत को जब पंचर किया गया, तो दबाव के कारण पानी ऊपर बहने लगा। यह स्थिति पहले भी मोहनगढ़ और नाचना पंचायत समिति के क्षेत्रों में देखी जा चुकी है। पानी के तेज बहाव के कारण प्रशासन ने खेत और उसके 500 मीटर के आसपास का क्षेत्र खाली करवा दिया है। हालांकि पानी का बहाव अब भी जारी है और इसे रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में