पाली में आंधी का ऐसा कहर, मालगाड़ी के कंटेनर गिरे! हुआ ट्रेन हादसा

Published : May 05, 2025, 01:30 PM ISTUpdated : May 05, 2025, 01:37 PM IST
goods train accident in Pali

सार

goods train accident in Pali :पाली में तेज आंधी से मालगाड़ी के तीन खाली कंटेनर गिर गए। दीपावास गांव के पास हुई इस घटना में बड़ा हादसा टल गया। बिजली के खंभे टूटे, रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की।

पाली (राजस्थान)। train accident news in Pali : राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और इसका असर अब खतरनाक रूप में सामने आने लगा है। सोमवार सुबह पाली जिले के बर क्षेत्र में आई तेज आंधी ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एक मालगाड़ी से चलती ट्रेन के दौरान तीन खाली कंटेनर तेज हवा की वजह से नीचे गिर गए। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब पाली के दीपावास गांव के पास से मालगाड़ी गुजर रही थी। तेज अंधड़ के कारण एक के बाद एक तीन कंटेनर नीचे पटरी के पास गिर पड़े। कंटेनरों के गिरते ही तेज आवाज सुनाई दी, जिससे ट्रेन स्टाफ अलर्ट हो गया और तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई।

हादसा इतना भयानक कि रेलवे ट्रैक के बिजली के खंभे टूट

गनीमत रही कि कंटेनर खाली थे और वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कंटेनरों के गिरने से रेलवे ट्रैक के किनारे लगे बिजली के खंभे टूट गए और लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे और विद्युत विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और फौरन बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

बदलते मौसम में रेलवे की चेतावनी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर ऊपर नीचे रखे गए थे और तेज हवा की वजह से संतुलन बिगड़ गया। हालांकि ट्रेन को कुछ देर बाद सुरक्षित रवाना कर दिया गया। घटना ने साफ कर दिया है कि बदलते मौसम में रेलवे को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज