PM किसान निधि घोटाला! राजस्थान के किसानों का पैसा पहुंचा बंगाल-बिहार, जानिए कैसे?

pm kisan samman nidhi scheme : राजस्थान में किसान निधि योजना में बड़ा घोटाले की खबर सामने आई है। किसानों के लिए आए करोड़ों रुपये बिहार और बंगाल के अपात्र लोगों के खातों में ट्रांसफर हो गए। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।

जयपुर. देश के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि स्कीम (pradhan mantri kisan nidhi scheme) शुरू की गई। जिसके तहत सरकार किसानों को आर्थिक मदद देती है। लेकिन अब इसमें ही बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जहां दो ब्लॉक की आईडी हैक करके हजारों अपात्र लोगों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए गए।अब इस संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पीएम किसान आईडी हैक

गड़बड़ी करने वाले हैकर के द्वारा मारवाड़ जंक्शन और रानी ब्लॉक के किसानों की पीएम किसान आईडी हैक (pm kisan id hacked) करके करीब 9068 ऐसे लोगों के अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर दिए गए, जो हकीकत में किसान नहीं है। यह सभी लोग तो बिहार और बंगाल के रहने वाले हैं। जब इसका भौतिक सत्यापन करवाया गया तो पूरा सामने आ गया। अब तहसीलदार के द्वारा संबंधित पुलिस थानों में मामला मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

Latest Videos

प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना

पाली के रानी ब्लॉक के तहसीलदार मनोहर सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत ऑनलाइन किसानों से आवेदन www.pmkisan.gov.in पोर्टल पर लिए जाते हैं। जिसे पटवारी/कलेक्टर या जिला कलेक्टर के द्वारा सत्यापित किया जाता है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार के द्वारा सीधे ही सालाना उसे 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है।

बंगाल और बिहार के किसानों के खाते में करोड़ों ट्रांसफर

जब वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया गया तो सामने आया कि 2019 से लेकर 2023 तक करीब 32000 आवेदन आए। जिसमें कई आवेदन संदेहास्पद लगे। जब जांच करवाई गई तो सामने आया कि पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों के खातों में में भी इस योजना का पैसा ट्रांसफर हुआ है। ऐसे करीब 9 हजार से ज्यादा अकाउंट मिले जिनमें करोड़ों रुपए की अनुदान राशि ट्रांसफर हुई।

ठग यूपी बिहार, हरियाणा या फिर मेवात

बरहाल अब इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले या ठग तो यूपी बिहार, हरियाणा या फिर मेवात के हो सकते हैं। ऐसे में अब पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। जिन अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ उनकी भी जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...