
उदयपुर (राजस्थान). उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। आधी रात के अंधेरे में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान को निशाना बनाया और लाखों के कीमती जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। यह वारदात कानोड़ बस स्टैंड पर स्थित अनुपम इलेक्ट्रिकल्स नामक दुकान में हुई, जहां से 150 किलो चांदी, 20 तोला सोना और ढाई लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए।
दुकानदार लक्ष्मीलाल मेहता ने रोजाना की तरह शनिवार रात करीब 6:30 बजे अपनी दुकान का शटर बंद कर घर चला गया। लेकिन तड़के सुबह 4 बजे पड़ोसी कार्तिक लक्षकार ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला पड़ा है। जब लक्ष्मीलाल दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि शटर को बेहद पेशेवर तरीके से तोड़ा गया था। लॉकर भी पूरी तरह से खाली था और दुकान में रखा सारा कीमती सामान गायब था।
इस वारदात की गहराई से जांच करने पर पुलिस को शक हुआ कि चोरों ने किसी हाईटेक तकनीक या उन्नत उपकरणों का इस्तेमाल किया होगा, क्योंकि शटर को बिना ज्यादा नुकसान पहुंचाए खोला गया था और लॉकर भी कुशलता से तोड़ा गया था।
पुलिस ने तुरंत दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में चार संदिग्ध दिखाई दिए—पहले दो लोग बाहर निकले और कुछ देर बाद पीछे से दो और निकलते नजर आए। पुलिस अब इन संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है।
जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस बाइक का मालिक कौन है और इसका चोरी से कोई संबंध है या नहीं, यह अभी जांच का विषय बना हुआ है। कानोड़ थानाधिकारी मुकेश कुमार और भींडर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान हो सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।