बीकानेर में हैवानियत की सारी हदें पार, बहू को जबरन पिलाया एसिड...वजह शर्मनाक थी

Published : Jun 11, 2025, 04:52 PM IST
Rajasthan

सार

Bikaner shocking crime news : राजस्थान के बीकानेर में दहेज के लिए ससुरालवालों ने बहू के साथ साही हैवानियत की हदें पार कर दीं। जबरन एसिड पिलाने का प्रयास किया। 

Bikaner shocking crime news : राजस्थान के बीकानेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज के लोभ में एक विवाहिता के साथ ऐसी हैवानियत की गई कि सुनकर रूह कांप जाए। आरोप है कि ससुरालवालों ने उसे जबरन टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पिलाने की कोशिश की, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़िता को तत्काल पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित बहू ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

यह मामला जेएनवीसी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता हनुमानदास सेवग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बेटी पूनम के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटी की शादी लोकेश शर्मा से हुई थी, जिसमें उनकी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद लोकेश और उसके परिवार वालों ने पूनम को लगातार प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

मानसिक और शारीरिक यातनाएं भी दीं…

हनुमानदास ने बताया कि लोकेश शर्मा, उसके पिता महेन्द्र शर्मा, मां रतन शर्मा और बहन खुशबू शर्मा, सभी मिलकर पूनम पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार कर रहे थे। वे प्रिंटिंग प्रेस खोलने के लिए 15 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इस दबाव में आकर उन्होंने कुछ रकम भी दे दी, लेकिन लालच और हिंसा का सिलसिला खत्म नहीं हुआ।

बहू की कर दी जानवरों से बदत्तर हालत

  • आरोप है कि जब पूनम ने और पैसे लाने से इनकार किया, तो ससुराल वालों ने उस पर हमला कर उसे जबरन एसिड पिला दिया। इस अमानवीय हरकत के बाद उसे गंभीर अवस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला सुरक्षा से जुड़े विभाग भी सतर्क हो गए हैं। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि 21वीं सदी में भी दहेज जैसी कुप्रथाएं महिलाओं के जीवन को जहरीला बना रही हैं। जरूरत है कड़े कानूनों के सख्त पालन और सामाजिक जागरूकता की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी