राजस्थान में कोरोना का कहर: मुख्यमंत्री भजनलाल हुए पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Bhajanlal Sharma corona positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही लोगों से सावधानी रखने की अपील की है।

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है । पिछले 7 दिन में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है और कई लोग पॉजिटिव हुए हैं। इस बीच में मौसम के सर्द होने के कारण एक बार फिर से कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी की चपेट में आ गए हैं । कुछ देर पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह है जानकारी शेयर की है, उन्होंने लिखा है मैं आइसोलेशन में हूं । आप अपना ध्यान रखें। भजन लाल शर्मा दो दिन पहले बीकानेर में शादी समारोह में शामिल हुए थे। उसके बाद कल उनकी कई मीटिंग थी । आज भी तीन बैठक होनी थी , लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा को कैसे हुआ कोरोना

Latest Videos

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि पिछले कुछ समय से मौसम के सर्द , गर्म होने के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खांसी के हालात बिलकुल वैसे ही है जैसे कोरोना के समय हुए थे। लोग टेस्ट करवा रहे हैं तो वह पॉजिटिव आ रहे हैं। खांसी और जुकाम के कारण इंटरनल इम्यून सिस्टम डैमेज हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भी संभव है यही हुआ है।

इस वजह राजस्थान में कोरोना का कहर

चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी 7 दिन का आइसोलेशन रेस्ट बताई है। चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल जो मौसम है उसमें सावधानी रखना बेहद जरूरी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव आए थे।‌ उसके बाद उन्होंने काफी समय तक रेस्ट लिया था । राजस्थान में वर्तमान में कई जिलों में बादल छाए हुए हैं । 10 और 11 मार्च को एक बार फिर बारिश और ओले की संभावना है। पिछले सप्ताह भी बारिश और ओले में एक ही दिन में प्रदेश के 10 लोगों की जान गई थी। 50 मवेशियों की भी मौत हो गई थी। लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम गड़बड़ा रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे