राजस्थान में कोरोना का कहर: मुख्यमंत्री भजनलाल हुए पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Published : Mar 06, 2024, 02:03 PM IST
Bhajan Lal Sharma

सार

Bhajanlal Sharma corona positive: राजस्थान के मुख्यमंत्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही लोगों से सावधानी रखने की अपील की है।

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है । पिछले 7 दिन में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है और कई लोग पॉजिटिव हुए हैं। इस बीच में मौसम के सर्द होने के कारण एक बार फिर से कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है। अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी की चपेट में आ गए हैं । कुछ देर पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह है जानकारी शेयर की है, उन्होंने लिखा है मैं आइसोलेशन में हूं । आप अपना ध्यान रखें। भजन लाल शर्मा दो दिन पहले बीकानेर में शादी समारोह में शामिल हुए थे। उसके बाद कल उनकी कई मीटिंग थी । आज भी तीन बैठक होनी थी , लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा को कैसे हुआ कोरोना

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि पिछले कुछ समय से मौसम के सर्द , गर्म होने के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खांसी के हालात बिलकुल वैसे ही है जैसे कोरोना के समय हुए थे। लोग टेस्ट करवा रहे हैं तो वह पॉजिटिव आ रहे हैं। खांसी और जुकाम के कारण इंटरनल इम्यून सिस्टम डैमेज हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भी संभव है यही हुआ है।

इस वजह राजस्थान में कोरोना का कहर

चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी 7 दिन का आइसोलेशन रेस्ट बताई है। चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल जो मौसम है उसमें सावधानी रखना बेहद जरूरी है। बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव आए थे।‌ उसके बाद उन्होंने काफी समय तक रेस्ट लिया था । राजस्थान में वर्तमान में कई जिलों में बादल छाए हुए हैं । 10 और 11 मार्च को एक बार फिर बारिश और ओले की संभावना है। पिछले सप्ताह भी बारिश और ओले में एक ही दिन में प्रदेश के 10 लोगों की जान गई थी। 50 मवेशियों की भी मौत हो गई थी। लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम गड़बड़ा रहा है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर