इन 10 बड़े शहरों में करें इन्वेस्ट, कम पैसे में मिल रही जमीन...सरकार भी दे रही सब्सिडी

Published : Apr 18, 2025, 03:27 PM IST
Bumper scheme of Rajasthan government

सार

राजस्थान आवासन मंडल मई 2025 में 10 जिलों में नई आवासीय योजनाएं ला रहा है। जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में सस्ते घर मिलेंगे। सभी आय वर्गों के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे।

जयपुर राजस्थान में अपने खुद के घर का सपना देख रहे लोगों के लिए एक शानदार मौका आने वाला है। राजस्थान आवासन मंडल मई 2025 में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 10 जिलों में नई आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है। इन योजनाओं में सस्ते, सुरक्षित और सुविधाजनक मकान लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

जयपुर के इन दो इलाकों में लॉन्च होगी स्कीम

आवास आयुक्त रश्मि शर्मा ने हाल ही में मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस बार योजनाएं आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही हैं। जयपुर के प्रतापनगर स्थित सेक्टर.26 और सेक्टर.5 में दो बड़ी योजनाएं लॉन्च होंगी। इन योजनाओं में फ्लैट्स के साथ.साथ स्वतंत्र आवासों का भी विकल्प मिलेगा।

कोटा, उदयपुर और जैसलमेर में इन्वेस्ट करने का सही मौका

  • राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो कोटा, उदयपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, अटरू, लाखेरीए गजनपुरा, नैनवा, धौलपुर और जैसलमेर जैसे इलाकों में भी नए आवासीय प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे। साथ ही नीमराणा के निकट शाहजहांपुर क्षेत्र में भी एक नई योजना प्रस्तावित है।
  • इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एलआईजी यानी निम्न आय वर्ग, एमआईजी यानी मध्यम आय वर्ग और एचआईजी यानी उच्च आय वर्ग के लिए अलग.अलग श्रेणियों में मकानों की सुविधा दी जाएगी। बताया जा रहा है ये योजनाएं पांच हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए प्रति गज हो सकती हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी