BA पास ने YouTube से फ्री कोर्स कर 3 दिन में कमाए 2 करोड़, आप मत अपनाना ये टिप्स

Published : Jan 04, 2025, 11:41 AM IST
Bundi police arrested a cyber thug

सार

राजस्थान में एक BA पास युवक ने यूट्यूब से हैकिंग सीखकर तीन दिन में दो करोड़ से ज़्यादा की ठगी की। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर 61 लाख नकद और 74 लाख रुपये अलग-अलग खातों में फ्रीज़ कर दिए हैं।

बूंदी. राजस्थान की बूंदी पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 61 लाख 80 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है, जबकि 74 लाख रुपए की राशि को विभिन्न खातों में फ्रीज करवा दिया गया। आरोपी ने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट को हैक कर करीब दो से ढाई करोड़ की ठगी की थी।

यूट्यूब और सोशल मीडिया सीखी हैकिंग

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी दुर्गा शंकर योगी, जो बूंदी जिले के जजावर का निवासी है, ने यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से हैकिंग सीखी। उसने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट में बग ढूंढकर उसे हैक किया और 15 से 17 दिसंबर 2024 के बीच तीन दिनों में 2 करोड़ 13 लाख रुपए अपने और अपने दोस्तों के खातों में ट्रांसफर कर लिए।

24 घंटे के भीतर बैंकों को नोटिस भेजकर 74 लाख रुपए की फ्रीज

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई की। डीजी साइबर क्राइम के निर्देश पर एएसपी उमा शर्मा और डीएसपी अरुण मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 18 दिसंबर को दर्ज मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बैंकों को नोटिस भेजकर 74 लाख रुपए की राशि फ्रीज करवाई। उसके बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने आईपी एड्रेस का सहारा लिया। 

जानिए कैसे और क्यों बीए पास लड़का बना हैकर

नैनवा थाना क्षेत्र में दबिश देकर दुर्गा शंकर योगी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, छह मोबाइल सिम, दो मॉडेम और एक क्रेडिट कार्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्गा शंकर ने बूंदी कॉलेज से बीए की पढ़ाई की है। जॉब नहीं मिला तो उसने हैकिंग सीखना शुरू कर दिया। उसके बाद साइबर ठगी का काम शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी