BA पास ने YouTube से फ्री कोर्स कर 3 दिन में कमाए 2 करोड़, आप मत अपनाना ये टिप्स

सार

राजस्थान में एक BA पास युवक ने यूट्यूब से हैकिंग सीखकर तीन दिन में दो करोड़ से ज़्यादा की ठगी की। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर 61 लाख नकद और 74 लाख रुपये अलग-अलग खातों में फ्रीज़ कर दिए हैं।

बूंदी. राजस्थान की बूंदी पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 61 लाख 80 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है, जबकि 74 लाख रुपए की राशि को विभिन्न खातों में फ्रीज करवा दिया गया। आरोपी ने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट को हैक कर करीब दो से ढाई करोड़ की ठगी की थी।

यूट्यूब और सोशल मीडिया सीखी हैकिंग

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी दुर्गा शंकर योगी, जो बूंदी जिले के जजावर का निवासी है, ने यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से हैकिंग सीखी। उसने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी की वेबसाइट में बग ढूंढकर उसे हैक किया और 15 से 17 दिसंबर 2024 के बीच तीन दिनों में 2 करोड़ 13 लाख रुपए अपने और अपने दोस्तों के खातों में ट्रांसफर कर लिए।

Latest Videos

24 घंटे के भीतर बैंकों को नोटिस भेजकर 74 लाख रुपए की फ्रीज

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई की। डीजी साइबर क्राइम के निर्देश पर एएसपी उमा शर्मा और डीएसपी अरुण मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 18 दिसंबर को दर्ज मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बैंकों को नोटिस भेजकर 74 लाख रुपए की राशि फ्रीज करवाई। उसके बाद आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने आईपी एड्रेस का सहारा लिया। 

जानिए कैसे और क्यों बीए पास लड़का बना हैकर

नैनवा थाना क्षेत्र में दबिश देकर दुर्गा शंकर योगी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, छह मोबाइल सिम, दो मॉडेम और एक क्रेडिट कार्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्गा शंकर ने बूंदी कॉलेज से बीए की पढ़ाई की है। जॉब नहीं मिला तो उसने हैकिंग सीखना शुरू कर दिया। उसके बाद साइबर ठगी का काम शुरू कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन