Shocking : एक गाने की डिमांड और बिछा दी लाश, डीजे के फर्श को खून से कर दिया लाल

Published : Apr 29, 2025, 05:01 PM IST
Bundi Shocking Crime  News

सार

Bundi Crime News : राजस्थान के बूंदी में शादी समारोह में डीजे पर गाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के जानकार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक को 25 से 30 बार चाकू मारा गया।

बूंदी। Bundi News : राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में एक शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब डीजे पर डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया। लक्ष्मीपुरा गांव में सोमवार रात शादी के दौरान 27 वर्षीय खुशीराम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह दूल्हे का जानकार था। उसे 9-10 लड़कों ने मिलकर 25 से 30 बार चाकू मारे।

जब शादी के खुशियों में चलने लगी चाकू और लाठियां

खुशीराम अपने गांव अरन्या से अपनी बहन से मिलने लक्ष्मीपुरा आया था। उसकी बहन के पड़ोसी के यहां शादी थी, जहां बारात की बिंदोरी में डीजे पर नाचते हुए कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। जिस युवक की शादी थी , खुशीराम उसे अच्छी तरह जानता था। बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने उस पर लाठियों और चाकू से हमला कर दिया।

बूंदी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल खुशीराम को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बूंदी जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार चाकू की वार से खुशीराम की किडनी पर गंभीर चोट पहुंची थी, जो उसकी मौत का मुख्य कारण बनी। शरीर पर अन्य जगह भी मारपीट के निशान मिले हैं।

गांव में पुलिस बल तैनात…ये हैं मर्डर के हत्यारे

पुलिस ने मृतक के जीजा रामबिलास की शिकायत पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इनमें रामसहाय, कैलाश, शिवम, अंकित, सोनू, मनराज, नरसी, गीताराम सहित अन्य शामिल हैं। सभी आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गांव में फिलहाल शांति है लेकिन ऐहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। खुशीराम ट्रक ड्राइवर थ।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट