यह कौन सा मंदिर? भक्त ने चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप, जहां हर मन्नत होती है पूरी

Published : Jul 06, 2025, 10:46 AM IST
chittorgarh news shri sanwalia seth

सार

chittorgarh news shri sanwalia seth temple : चित्तौड़गढ़ में एक व्यापारी ने सांवलिया सेठ को चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया। पेट्रोल पंप शुरू होने की मन्नत पूरी होने पर उसने यह अनोखा चढ़ावा दिया। नाचते-गाते परिवार सहित मंदिर पहुंचे और 56 भोग भी लगाया।

chittorgarh news shri sanwalia seth temple : चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के श्रद्धा और विश्वास के केंद्र श्री सांवलिया सेठ के दरबार में एक बार फिर भक्त की आस्था ने सबको चौंका दिया। डूंगला क्षेत्र के एक व्यापारी ने पेट्रोल पंप शुरू होने की मन्नत मांगी थी, जो पूरी होने पर उसने भगवान सांवलिया सेठ को चांदी से बनी पेट्रोल पंप की प्रतिमा चढ़ाकर अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

भक्त ने मंदिर में लगाई ती पेट्रोल पंप शुरू होने की अर्जी

यह घटना उस गहरी आस्था का प्रतीक है, जो भक्तों को सांवलिया सेठ से जोड़ती है। व्यापारी ने मंदिर में अर्ज़ी लगाई थी कि अगर उसका पेट्रोल पंप शुरू हो गया, तो वह मंदिर में 56 भोग और चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाएगा। कुछ ही समय में उसे अनुमति मिल गई और उसने “सांवरिया फिलिंग स्टेशन” के नाम से पंप शुरू किया।

मन्नत पूरी होने पर पूरा परिवार नाचते-गाते पहुंचा मंदिर

नाचते-गाते पहुंचे दरबार में व्यापारी मन्नत पूरी होने पर पूरे परिवार के साथ बैंड-बाजे और भजनों के साथ मंदिर पहुंचा। वहां उसने नाचते-गाते 56 भोग और चांदी की पेट्रोल पंप प्रतिमा भगवान को अर्पित की। यह दृश्य मंदिर में मौजूद भक्तों के लिए भी आस्था और भक्ति से सराबोर करने वाला था।

हर महीने खुलता है चढ़ावे का खजाना 

सांवलिया सेठ के भक्त अपने व्यापार का 10 प्रतिशत हिस्सा मंदिर को अर्पित करते हैं। बीते दिनों खोले गए खजाने में 29 करोड़ रुपये नकद, 1 किलो सोना, 142 किलो चांदी और 15 देशों की विदेशी मुद्रा मंदिर को प्राप्त हुई। यह घटना न सिर्फ श्रद्धा का अद्भुत उदाहरण है, बल्कि यह भी बताती है कि सांवलिया सेठ आज भी लाखों लोगों के जीवन का हिस्सा हैं, जहाँ आस्था के साथ-साथ मन्नतें भी पूरी होती हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया