अब हर किसी को मिलेगी सरकारी नौकरी, टीचर-पटवारी से पुलिस कांस्टेबल और जेल पहरी तक बंपर भर्ती

Published : Mar 07, 2025, 06:30 PM ISTUpdated : Mar 07, 2025, 06:31 PM IST
government job vacancy 2025

सार

government job vacancy 2025 Rajasthan : राजस्थान सरकार ने 2027 तक 44 सरकारी भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। जेल प्रहरी, टीचर, पटवारी समेत कई पदों पर भर्ती होगी। इसलिए अब आप तैयारी शुरू कर दें!

जयपुर. राजस्थान सरकारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board)... जो की राजस्थान सरकार ( Rajasthan Government)की एक एजेंसी है और इस एजेंसी के पास सरकारी भर्ती परीक्षाएं (government recruitment exams) कराने का जिम्मा है। इस एजेंसी ने कुछ देर पहले फरवरी 2027 तक के लिए की जाने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी (Government job recruitment calendar released) किया है। इसमें 44 सरकारी भर्ती एग्जाम है ।‌जिसमें करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करने की तैयारी है ।

इस हाल हुई राजस्थान सरकार की सबसे बडी़ भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में साल की सबसे बड़ी परीक्षा, रीट भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई है । इस परीक्षा में करीब 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह रही कि इस भर्ती परीक्षा में इंटरनेट बंद नहीं किया गया , दो दिन तक परीक्षा चली लेकिन एक छोटी सी घटना को छोड़कर पूरे राजस्थान से कहीं भी नकल या पेपर ली की सूचना सामने नहीं आई ।

टीचर-पटवारी से जेल प्रहरी तक निकलेंगी नौकरियां

हाल ही में राजस्थान सरकार ने जो बजट जारी किया था , उसमें यही कहा है कि सरकार एक लाख से भी ज्यादा सरकारी भर्तियां करेगी । इस भर्ती के अनुसार ही यह कैलेंडर जारी किया गया है। सबसे पहले जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाने वाली है । उसके बाद टीचर , अस्पताल स्टाफ , पटवारी, तहसीलदार , पुलिस कांस्टेबल समेत अन्य 40 से भी ज्यादा भर्तियां की जाएगी । इन तमाम भारतीयों में राजस्थान के अलावा पड़ोसी राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे । बताया जा रहा है कि अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड किसी भी भर्ती परीक्षा में इंटरनेट बंद नहीं करेगा । परीक्षा से पहले भर्ती को लीक प्रूफ बनाने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी । साथ ही परीक्षाओं में नकल करने के लिए राजस्थान सरकार सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी