'सीएम गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद'...कांग्रेस विधायक कुंदनपुरा ने आखिर क्यों लगाए ये पोस्टर

कांग्रेस एमएलए भरत सिंह कुंदनपुरा ने अपने घर के बाहर सीएम गहलोत जिंदाबाद और गृहमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। यह पोस्टर वायरल होने के बाद से भरत सिंह कुंदनपुरा फिर चर्चा में आ गए हैं।

कोटा। जिले से कांग्रेस एमएलए भरत सिंह कुंदनपुरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें वे सीएम गहलोत जिंदाबाद के पोस्टर लगाए हैं लेकिन साथ ही गृह मंत्री मुर्दाबाद का भी बैनर लगाए हैं। खास बात ये है कि सीएम गहलोत ही राजस्थान के गृहमंत्री भी हैं। इन पोस्टर को लगाने के पीछे जो नाराजगी है या यूं कहें कि जो कहानी है वह प्रदेश में नए जिलों के गठन से जुड़ी है।

सरकार को लेटर लिखने को लेकर रहते हैं चर्चा में
एमएलए भरत सिंह कुंदनपुरा किसी समय सीएम गहलोत के काफी करीबी माने जाते थे, लेकिन सरकार के खिलाफ अपने बयानों के चलते मुख्यमंत्री से उनकी दूरी बढ़ती चली गई। प्रदेश में तमाम समस्याओं को लेकर सरकार को पत्र लिखने को लेकर कुंदनपुरा चर्चा में रहते हैं। वे अपने विधायक के लैटर हेड पर अक्सर सरकार को पत्र लिखकर घेरते रहते हैं। 

Latest Videos

घर के बाहर लगाए पोस्टर
हाल ही में एक और मामले में सीएम को उन्होनें पत्र लिखा, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होनें अपने घर के बाहर पोस्टर लगा दिए। इसमें सीएम गहलोत जिंदाबाद, गृहमंत्री मुर्दाबाद मुर्दाबाद लिखा था। यह पोस्टर वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

खान की झोपड़ियां गांव कोटा में शामिल करने की मांग
एमएलए कुंदनपुरा की इस बार नाराजगी बांरा जिले को लेकर है। जिले में  ‘खान की झोपडियां’ नाम से एक गांव है। कुंदनपुरा की मांग है कि उसे कोटा में शामिल कर लिया जाए। उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसे लेकर वे सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। 

ये गांव कोटा और बारां जिले को काटकर बनाए गए एक जिले से जोड़ा जा रहा है। इसी का विरोध हो रहा है। उनका यह भी आरोप है कि बांरा जिले से कांग्रेसी नेता प्रमोद जैन भाया पर सरकार ज्यादा मेहरबान रहती है, जबकि उनकी बातें नहीं सुनी जाती। इस कारण उन्होंने अब सरकार के खिलाफ ही पोस्टर लगा दिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह