प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के लिफाफे में बंद कर 21 रुपये दान पर किया कटाक्ष, बीजेपी राजस्थान ने रियलिटी चेक कर कहा-झूठ की दूकान

Published : Oct 20, 2023, 06:03 PM ISTUpdated : Oct 20, 2023, 09:31 PM IST
Priyanka Gandhi, Priyanka Gandhi Bungalow, PM Modi, Modi government

सार

राजस्थान बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक रियलिटी चेक पोस्ट कर प्रियंका गांधी के दावे को गलत करार दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस को झूठ की दूकान तो, प्रियंका गांधी को बंटी-बबली किरदार में बबली बताया है। 

Priyanka Gandhi Vs PM Modi: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कैंपेन शुरू कर दी है। प्रियंका गांधी ने दौसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को चंदा को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर टीवी न्यूज के हवाले से 21 रुपये चंदा लिफाफा में बंद करके देने का आरोप लगाया। हालांकि, राजस्थान बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक रियलिटी चेक पोस्ट कर प्रियंका गांधी के दावे को गलत करार दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस को झूठ की दूकान तो, प्रियंका गांधी को बंटी-बबली किरदार में बबली बताया है।

 

 

दौसा में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान में सबसे सस्ते रेट पर बिजली है। 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का बिल शून्य है यानी वह मुफ्त में बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि अभी कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बिजनेसमैन मित्र इंडोनेशिया से कोयला खरीद रहे हैं और बहुत महंगे दामों में बिजली बेच रहे हैं। वो तो आपकी जेब से पैसा निकाल रहे हैं। उसके बाद भी अशोक गहलोत गरीबों को बिजली फ्री दे रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को साधते हुए कहा कि मनरेगा का पैसा सरकार ने कम कर दिया है, जबकि मनरेगा जैसी स्कीम से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है। ऐसे में लोगों के रोजगार पर भी आने वाले दिनों में असर पड़ेगा।

23 नवम्बर को राजस्थान में वोटिंग

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा और 10 दिन बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। 2018 में यहां 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने 100 सीटें जीतीं थीं तो वहीं बीजेपी को 73 सीटें मिल पाईं। बीएसपी के खाते में 6 सीटें गईं तो अन्य को 21 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने यह चुनाव जीता और अशोक गहलोत यहां के मुख्यमंत्री बने थे। राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्पीच यूट्यूब ने खतरनाक कंटेंट के रूप में किया चिंहित, जानिए क्या है मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर