प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के लिफाफे में बंद कर 21 रुपये दान पर किया कटाक्ष, बीजेपी राजस्थान ने रियलिटी चेक कर कहा-झूठ की दूकान

राजस्थान बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक रियलिटी चेक पोस्ट कर प्रियंका गांधी के दावे को गलत करार दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस को झूठ की दूकान तो, प्रियंका गांधी को बंटी-बबली किरदार में बबली बताया है।

 

Priyanka Gandhi Vs PM Modi: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कैंपेन शुरू कर दी है। प्रियंका गांधी ने दौसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को चंदा को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर टीवी न्यूज के हवाले से 21 रुपये चंदा लिफाफा में बंद करके देने का आरोप लगाया। हालांकि, राजस्थान बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक रियलिटी चेक पोस्ट कर प्रियंका गांधी के दावे को गलत करार दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस को झूठ की दूकान तो, प्रियंका गांधी को बंटी-बबली किरदार में बबली बताया है।

 

Latest Videos

 

दौसा में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान में सबसे सस्ते रेट पर बिजली है। 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का बिल शून्य है यानी वह मुफ्त में बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि अभी कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बिजनेसमैन मित्र इंडोनेशिया से कोयला खरीद रहे हैं और बहुत महंगे दामों में बिजली बेच रहे हैं। वो तो आपकी जेब से पैसा निकाल रहे हैं। उसके बाद भी अशोक गहलोत गरीबों को बिजली फ्री दे रहे हैं। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं को साधते हुए कहा कि मनरेगा का पैसा सरकार ने कम कर दिया है, जबकि मनरेगा जैसी स्कीम से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है। ऐसे में लोगों के रोजगार पर भी आने वाले दिनों में असर पड़ेगा।

23 नवम्बर को राजस्थान में वोटिंग

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं। प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतदान होगा और 10 दिन बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। 2018 में यहां 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने 100 सीटें जीतीं थीं तो वहीं बीजेपी को 73 सीटें मिल पाईं। बीएसपी के खाते में 6 सीटें गईं तो अन्य को 21 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने यह चुनाव जीता और अशोक गहलोत यहां के मुख्यमंत्री बने थे। राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है।

यह भी पढ़ें:

तेलंगाना के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्पीच यूट्यूब ने खतरनाक कंटेंट के रूप में किया चिंहित, जानिए क्या है मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी