कोरोना लौटा: UP बिहार से राजस्थान और महाराष्ट्र-कर्नाटक तक, जानिए कहां ज्यादा केस

Published : May 28, 2025, 05:03 PM ISTUpdated : May 28, 2025, 05:05 PM IST
corona cases in india today update

सार

corona cases in india today : कोरोना वायरस फिर लौट आया है। देश भर में इसका कहर देखने को मिल रहा है। अब तो कोविड से मौतें भी होने लगी हैं। यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र से कर्नाटक तक मौतों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

corona cases in india today : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपना कहर दिखाने लगा है। पिछले एक हफ्ते में 850 नए मामले सामने आए हैं और अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1200 तक पहुंच गई है। खास बात यह है कि मौतों का सिलसिला भी दोबारा शुरू हो गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ गई है।

जयपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 26 मई को कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज रेलवे स्टेशन पर मृत मिला था, जबकि दूसरा 26 वर्षीय युवक निजी अस्पताल में भर्ती था, जिसे पहले से टीबी की बीमारी थी।

यूपी में भी कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत

इसी दिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी 78 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह राज्य में कोविड के नए वैरिएंट से पहली मौत है। 

महाराष्ट्र में भी कोरोना से मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी हालात चिंताजनक हैं। 25 मई को अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

कर्नाटक के बेंगलुरु में भी युवक की मौत

वहीं, कर्नाटक के बेंगलुरु में 84 वर्षीय बुजुर्ग की 17 मई को मल्टी ऑर्गन फेल्योर से मौत हुई थी, जिसकी कोविड रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई। 

केरल में भी दो लोगों की कोरोना से मौत 

केरल में भी दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कुल 11 मौतें दर्ज की गई हैं। देशभर में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरना का कहर

वर्तमान में केरल में सबसे अधिक 430 एक्टिव केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 325, जिनमें से 316 सिर्फ मुंबई में हैं। दिल्ली में 104, हरियाणा में 13, बिहार में 5 और अरुणाचल प्रदेश में 2 एक्टिव केस हैं। नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में भी दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। एक को बुखार और खांसी है जबकि दूसरी महिला बिना लक्षणों के संक्रमित है।

पीएम मोदी के यूपी-बिहार दौरे में कोरोना का खौफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29-30 मई को यूपी और बिहार दौरे को लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। PM के 100 मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। देश के कई राज्यों में कोरोना की वापसी ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है और स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी