इस बहू को ससुराल वालों ने क्यों दी तालिबानी सजा, गर्म सलाखों से दागा और तोड़ दिए दांत

राजस्थान के भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां ससुराल वालों ने अपनी बहू को डायन बताकर उसे खौफनाक यातनाएं दी। पहले उसे गर्म सलाखों से दागा, दांत तोड़े फिर पिटाई की।

 

भीलवाड़ा (Rajsthan News). राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां ससुराल वालों ने अंधविश्वास के चक्कर में अपनी बहू को गर्म चिमटे से दाग दिया। वह भी केवल एक जगह से नहीं बल्कि पूरे शरीर पर। ससुराल वालों ने बहू के दांत भी तोड़ दिए।जो बहू कभी अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती थी आज वह एक मरीज की तरह हॉस्पिटल में भर्ती है। अब बहू के घरवालों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार वाले अपनी बहू को डायन मानते थे

Latest Videos

दरअसल, परिवार वाले अपनी बहू को डायन मानते थे इसीलिए उन्होंने ऐसा किया। अब मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की शादी साल 2021 में अजमेर के रहने वाले एक युवक से हुई थी। जिनके शादी के बाद एक बेटा भी हो गया। लेकिन उसके बाद से ही महिला के ससुराल वालों का व्यवहार पूरी तरह से बदलना शुरू हो गया। पहले तो उन्होंने मारपीट करना शुरू किया और फिर उसे कभी पीहर भी नहीं भेजा। हालांकि अभी मामले में पुलिस का कहना है कि महिला बयान देने की हालत में भी नहीं है। बयानों के बाद ही मामले में आगे कुछ कार्रवाई की जा सकेगी।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले ऐसे कई मामले आ चुके

वहीं दूसरी तरफ महिला के घरवालों का आरोप है कि बेटा होने के बाद पति और उसके ससुराल वालों का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया। यहां तक कि उन्होंने उनकी बेटी के मुंह के दांत तोड़ दिए। आपको बता दें कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ऐसा पहला मामला नहीं है इससे पहले करीब 2 साल पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां एक 65 साल की महिला को डायन बताकर उसके साथ पड़ोसियों ने बुरी तरह से मारपीट की और फिर उसे एक कुएं में फेंक दिया था।

बाबा और हकीमों पर डॉक्टर और ईश्वर से ज्यादा भरोसा

आपको बता दें कि राजस्थान में केवल भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि उदयपुर राजसमंद सहित कई अन्य शहरों में ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं जिनमें बीमार होने पर लोग महिलाओं को बाबा और हकीमो के पास ले जाते हैं। जो उनका इलाज करने की बजाय उन पर आत्मा का साया या अन्य कोई जादू टोना होना बता देते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम