Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर के हैवान कॉलेज प्रिंसिपल मशकूल अली को गिरफ्तार किया है। जिसने कई छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाए। उन्हें फेल करने के नाम पर रेप किया।
जयपुर. बीते दिनों राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज काफी सुर्खियों में रहा। जहां प्रिंसिपल मशकूल अली द्वारा कॉलेज की कई छात्राओं पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया। इतना ही नहीं प्रिंसिपल के द्वारा लड़कियों पर अश्लील कमेंट भी किए गए। इस मामले में जयपुर की सांगानेर पुलिस में आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है।
आरोपी प्रिंसिपल मशकूल अली को झोटवाड़ा इलाके में उसके घर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बैसाखी के सहारे चलता है।बता दें कि बीते दिनों प्रिंसिपल के खिलाफ राजधानी जयपुर में कई विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ छात्राओं ने कॉलेज में प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी।
दरअसल प्रिंसिपल छात्राओं को क्लास के बहाने लाइब्रेरी और प्राइवेट रूम में बुलाता। और फिर वह नंबर एक्सचेंज करने का दबाव बना था। इसके बाद व्हाट्सएप पर मैसेज करके गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड जैसी बातें करता था।