शादी के कई दिनों तक दुल्हन ने नहीं बनाए संबंध, जबरन टच किया किया तो सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश

Published : Jun 27, 2023, 03:51 PM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 01:04 PM IST
bride groom honeymoon news

सार

राजस्थान के जयपुर से शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने मन्नत  का कहकर कई दिनों तक दूल्हे के साथ संबंध नहीं बनाए। जब दूल्हे ने जबरदस्ती की तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी दी है। साथ ही पता चला है कि वह पहले से शादीशुदा है।

जयपुर. राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में रहने वाले एक दूल्हे के साथ दुल्हन ने इतना तगड़ा कांड़ किया है कि अब वह पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। उसने करीब चार लाख रुपए खर्च किए और उसके बाद शादी की । दुल्हन के परिवार को यह पैसा दिया गया। दुल्हन घर भी आ गई लेकन उसे सुहागरात नहीं मनाने दी। व्रत और मन्नत कहकर उसे दूर रखती चली गई। लेकिन जब दूल्हे ने जबदरस्ती की तो यही जबरदस्ती उस पर भारी पड़ गई। अब दुल्हन ने उसे कई केसों में फंसाने की धमकी दे दी है। रुपए ले गई है और अब और ज्यादा रूपया मांग रही है।

दुल्हन के एक और सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश

अब दूल्हे को पता चला है कि वह पहले से ही शादीशुदा है तो अब उसने पुलिस केस कराया है। मुहाना पुलिस ने बताया कि एक निजी कंपनी में काम करने वाले छोटेलाल ने केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि मुहाना इलाके में उसकी फैक्ट्री के बाहर राजू नाम का एक युवक चाय की दुकान लगाता था। कुछ दिन पहले राजू से छोटेलाल की बात हुई कि उसकी शादी नहीं हो रही है। रिश्ते आते हैं लेकिन बात नहीं बन पाती। ऐसे में उम्र भी करीब पैंतीस साल हो गई है।

दूल्हा संबंध बनाने की कोशिश की तो खुल गया दुल्हन का राज

राजू ने कहा कि उसके एक दोस्त की बहन कुंवारी है। उस दोस्त का नाम दीपक है। बातचीत होने पर राजू अपने साथ छोटू लाल को लेकर दीपक के घर गया। वहां उसकी बहन मंजू से मुलाकात हुई। शादी के लिए परिवार को करीब चार लाख रुपए दिए गए। उसके बाद कुछ दिन पहले शादी करा दी गई। शादी के कई दिनों तक मंजू ने छोटे लाल को पास नहीं आने दिया। वह कहती रही कि कुछ दिन की मन्नत है पूरी होने पर संबध बना सकेंगे। लेकिन जब कई दिन बीत गए छोटे लाल ने जबरन संबध बनाने की कोशिश की तो मंजू के मुंह से निकल गया कि वह पहले से शादीशुदा है। इसी बात पर बवाल हो गया। अब छोटे लाल ने केस दर्ज कराया है। उसकी पत्नी उसे उल्टा रेप केस, दहेज केस में फंसाने की धमकी दे रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची