Cyclone Biparjoy: राजस्थान में बिपरजॉय का खौफ, 2 करोड़ लोगों के लिए जारी एडवाइजरी, अफसरों के छुट्टी कैंसिल

Published : Jun 15, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 11:05 AM IST
cyclone biparjoy latest update

सार

cyclone biparjoy बिपरजॉय चक्रवात ने अपना खतरनाक रूप ले लिया है। गुजरात में तेज हवाओं की चलते समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। जूनागढ़ में रिहायशी इलाकों में पानी भरने लगा है। प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली करा लिया है।

जयपुर, अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय अब धीरे.धीरे गुजरात की तरफ बढ़ता जा रहा है। आज शाम तक इसकी गुजरात के समुद्री तट तक पहुंचने की संभावना है। इसी बीच अब इस चक्रवात या तूफान का असर राजस्थान में भी शुरू होने वाला है। इस तूफान का असर आज रात से राजस्थान में देखने को मिलेगा। सरकार ने अलर्ट को देखते हुए बैठक भी ली है। इसके अलावा सभी जिला कलेक्टर को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

बिपरजॉय चक्रवात का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के इन शहरों पर

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तूफान का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के जोधपुर और पाली क्षेत्र में देखने को मिलेगा। क्योंकि इसका रूट बदलने के बाद यह पालनपुर और जोधपुर पाली की तरफ आते हुए दिखाई दे रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान में करीब 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने के आसार है। राजस्थान के कई जिलों में तो मौसम विभाग की ओर से अगले 2 से 3 दिनों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसका मतलब होता है कि भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को गाइडलाइन जारी कर बताया है कि यदि इस तरह का मौसम होता है तो अपने घरों में ही रहे। अन्यथा जन हानि हो सकती है।

राजस्थान में हालात फिलहाल कंट्रोल में....

वहीं अब इस तूफान के आने से पहले राजस्थान में उदयपुर अजमेर सहित अन्य कई ऐसे जिला मुख्यालय जहां लोगों को नदियों और तालाबों में बोटिंग करवाई जाती है। उन पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर बचाव आपदा को भी पूरी तरह से एक्टिवेट कर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं। जो एडवेंचर एक्टिविटी पहाड़ों और नदीता लो मुंह में करवाई जाती थी उन पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा जो महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा था वह भी अगले 2 से 3 दिन नही होंगे। हालांकि इस तूफान का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के जोधपुर जैसलमेर पाली सहित रेगिस्तानी इलाके में ही देखने को मिलेगा। लेकिन तूफान का रूट कब बदल जाए इसका कुछ पता नहीं है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान तक आते.आते इस तूफान की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी लेकिन इसका प्रभाव बिल्कुल भी कम होने वाला नहीं है।

बिपरजॉय चक्रवात कराएगा भीषण बारिश

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान में अगले 2 से 3 दिन ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा रह सकती है। इस बारिश के होने के बाद राजस्थान में तापमान में भी अच्छी गिरावट होगी। तापमान करीब 5 डिग्री तक गिर सकता है। राजस्थान में फिलहाल 17 से 18 जून तक इस तूफान के असर से मौसम बदला रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही दोबारा गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर