पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान की धरती पर होंगे। वह आज दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का शुभारंभ करेंगे। मोदी के कार्यक्रम को लेकर जयपुर और दौसा में सुरक्षा बंदोबस्त को बहुत सख्त कर दिया गया है । इस कार्यक्रम लाखों की भीड़ आएगी।
दोसा (राजस्थान). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौसा जिले में स्पेशल विमान से धनावड़ गांव पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 18000 करोड रुपए की लागत से बनी इस सड़क को एनएचएआई ने बनवाया है। एनएचएआई के बुलावे पर ही प्रधानमंत्री दोसा पहुंचे हैं ,नहीं तो इससे पहले यह कार्यक्रम वर्चुअल रूप से करने की तैयारी थी । प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली -दौसा - लालसोट खंड को आज दोपहर राष्ट्र को समर्पित कर देंगे ।
पीएम मोदी का राजस्थान में आज का शेड्यूल
1. 3:00 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 2:45 पर अपने चौपर से सीधे कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचेंगे ।
2. उसके बाद 3:00 से वे सभा को संबोधित करेंगे।
3. फिर डेढ़ घंटे के अपने कार्यक्रम के दौरान वे हल्का नाश्ता भी लेंगे ।
4. उसके बाद 4:30 कार्यक्रम स्थल से अपने चौपर के जरिए वे सीधे जयपुर पहुंचेंगे।
5. जयपुर से शाम 5:00 बजे विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे ।
पीएम की कड़ी सुरक्षा...दो लाख से ज्याद भीड़ आ रही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जयपुर और दौसा में सुरक्षा बंदोबस्त को बहुत सख्त कर दिया गया है । इस कार्यक्रम के लिए जो डोम बनाया गया है उसमें 60000 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह है । लेकिन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं को करीब दो लाख से ज्यादा भीड़ लाने के टारगेट भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिए हैं। हालांकि इस कार्यक्रम के लिए अलग से सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी प्रयास कर रहे हैं और वह भी बड़ी संख्या में अपने साथ समाज के लोगों को लाने की तैयारी में है ।
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे की वो खूबियां जो इसे दुनिया का सबसे आधुनिक हाइवे बनाती हैं
1,386 किलोमीटर लम्बाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। दुनिया के आधुनिक इस एक्सप्रेसवे पर 94 तरह की सुविधाएं मिलेंगी। एटीएम, पार्किंग, रिचार्ज स्टेशंस, डॉरमेट्री, हॉस्पिटल्स, फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन समेत कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा। टोल नाके भी हाईटेक बनेंगे। यहां 150 किमी से अधिक स्पीड से वाहन चला सकते हैं, हालांकि यहां स्पीड लिमिट 120 किमी प्रतिघंटा तय की गई है। हाईवे के निर्माण में जर्मन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। राजधानी जयपुर से राजधानी दिल्ली तक का जाने का सफर अब 2 से ढाई घंटे में पूरा होगा । 100 की स्पीड से गाड़ियां चलेंगी और ऐसी शानदार सड़क बनी है कि पेट का पानी भी नहीं मिलेगा। यह एक्सप्रेस हाईवे दिल्ली, हरियाणा , राजस्थान , मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगा । एक्सप्रेस हाईवे पर 120 की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे। इससे ऊपर ओवर स्पीड का चालन होगा । जो ऑटोमेटिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चालक के घर पर पहुंचा दिया जाएगा ।
राजस्थान के सारे दिग्गज एक मंच पर मौजूद
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य नेता भी मंच साझा करेंगे । बताया जा रहा है कि राजस्थान के सभी सीनियर नेता जैसे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश के सारे केंद्रीय मंत्री, राजस्थान अध्यक्ष समेत सांसद-विधायक साथ मौजूद रहेंगे। इस सड़क परियोजना का पूरा नाम दिल्ली-मुंबई -एक्सप्रेस वे है । इस एक्सप्रेस वे के पहले खंड का लोकार्पण कल होना है।