राजस्थान में पीएम मोदी और गडकरी का जबरदस्त वेलकम, पढ़ें मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे की खूबियां

Published : Feb 12, 2023, 03:32 PM ISTUpdated : Feb 13, 2023, 09:59 AM IST
dausa news pm narendra modi reached rajasthaninaugurate delhi mumbai expressway

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौसा जिले में स्पेशल विमान से धनावड़ गांव पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन किया।

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर पहले ही अपने चौपर से दोसा पहुंचे हैं। दौसा के बांदीकुई में 18000 करोड रुपए के एक्सप्रेस हाईवे शिलान्यास कार्यक्रम में उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और राजस्थान के भाजपा नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। उन्हें राजस्थानी साफा पहनाया गया । उसके बाद नितिन गडकरी ने मंच संभाला और बोलना शुरू किया ।

देश के सबसे हाईटेक एक्सप्रेसवे की खूबियां

गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस हाईवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चल सकेगी। दिल्ली से जयपुर केवल 2 घंटे में आप पहुंच जाएंगे । अभी तो हमने एशिया के इस सबसे बड़े हाईवे का एक हिस्से का काम पूरा किया है । हमें जो लक्ष्य मिला है वह हम पूरा कर रहे हैं। गडकरी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को यह हाईवे पूरा करेगा। इस हाइवे को बनाने के दौरान दो रिकॉर्ड हमारे विभाग ने भी बनाए हैं । इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने का काम किया है। साथ ही ऐसी डक्टिंग डाली जा सकेगी जो उपयोगी साबित होगी । यह हाईवे ग्रोथ इंजन साबित होगा।

रोड स्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर होगा...

हमारा लक्ष्य है कि साल 2024 के समाप्त होने तक इंडिया का रोड स्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे। हमारा प्रयास है कि हम जयपुर और दिल्ली के बीच केबल डालेंगे , ताकि इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें चलाई जा सके। गडकरी ने कहा कि रोड इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो भारत आत्मनिर्भर बनेगा । भारत आत्मनिर्भर बनेगा और क्या चाहिए। इस कार्यक्रम में सांसद किरोड़ी लाल मीणा सांसद जसकौर मीणा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल है।

मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे की खूबियां 

1,386 किलोमीटर लम्बाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। दुनिया के आधुनिक इस एक्सप्रेसवे पर 94 तरह की सुविधाएं मिलेंगी। एटीएम, पार्किंग, रिचार्ज स्टेशंस, डॉरमेट्री, हॉस्पिटल्स, फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन समेत कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा। टोल नाके भी हाईटेक बनेंगे। यहां 150 किमी से अधिक स्पीड से वाहन चला सकते हैं, हालांकि यहां स्पीड लिमिट 120 किमी प्रतिघंटा तय की गई है। हाईवे के निर्माण में जर्मन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। राजधानी जयपुर से राजधानी दिल्ली तक का जाने का सफर अब 2 से ढाई घंटे में पूरा होगा । 100 की स्पीड से गाड़ियां चलेंगी और ऐसी शानदार सड़क बनी है कि पेट का पानी भी नहीं मिलेगा। यह एक्सप्रेस हाईवे दिल्ली, हरियाणा , राजस्थान , मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगा । एक्सप्रेस हाईवे पर 120 की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे। इससे ऊपर ओवर स्पीड का चालन होगा । जो ऑटोमेटिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चालक के घर पर पहुंचा दिया जाएगा ।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज