दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे: मक्खन जैसी सड़क-नहीं हिलेगा पेट का पानी तक, हवाई जहाज भी उतर सकेंगे...

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान के दौसा दौरे पर हैं। पीएम देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे पर 246 किमी के पहले फेज सोहना दौसा लालसोट का दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का थोड़ी देर में उद्घाटन करेंगे। ये देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 12, 2023 7:49 AM IST / Updated: Feb 12 2023, 01:21 PM IST
16

1. राजस्थान समेत कई राज्यों को आपस में जोड़ने वाली एक एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।  करीब 13 सौ किलोमीटर से ज्यादा लंबी इस सड़क के एक हिस्से का उद्घाटन आज होगा और उसके बाद से जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।  इस सड़क के बारे में आपको 10 आसान बिंदुओं में सब कुछ बताते हैं।

26

2. राजधानी जयपुर से राजधानी दिल्ली तक का जाने का सफर अब 2 से ढाई घंटे में पूरा होगा । 100 की स्पीड से गाड़ियां चलेंगी और ऐसी शानदार सड़क बनी है कि पेट का पानी भी नहीं मिलेगा।

3. इस सड़क को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे नाम दिया गया है । यह सड़क राजस्थान,  दिल्ली ,मुंबई,  हरियाणा समेत कई राज्यों को आपस में जुड़ेगी । हालांकि अभी हरियाणा के सोना इलाके से दौसा जिले के बड़का पाड़ा तक 228 किलोमीटर का मार्ग ही चालू किया गया है ।

36

4. इस एक्सप्रेस हाईवे की कुल लंबाई 13 से 82 किलोमीटर है और इसकी कुल लागत 10 लाख करोड़ रुपए बताई गई है।  यह एक्सप्रेस हाईवे दिल्ली,  हरियाणा , राजस्थान , मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों से होकर गुजरेगा ।

5. राजस्थान राज्य की बात करें तो राजस्थान के अलवर, भरतपुर ,दौसा, सवाई माधोपुर,  टोंक , बूंदी और कोटा जिले से यह एक्सप्रेस हाईवे होकर गुजरेगा । 

46

6. एक्सप्रेस हाईवे पर 120 की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकेंगे।  इससे ऊपर ओवर स्पीड का चालन होगा । जो ऑटोमेटिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चालक के घर पर पहुंचा दिया जाएगा ।

7. इस एक्सप्रेस हाईवे के पूरा बन जाने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफर महज 10 से 12 घंटे में पूरा हो जाएगा। 

56

8. एक्सप्रेस हाईवे को सड़क से ऊंचाई पर बनाया गया है ताकि इस हाइवे पर मवेशी ना पहुंच सके और किसी भी तरह की दुर्घटना होने से रोका जा सके।  सबसे बड़ी बात यह है कि हाईवे पर बीच में बहुत ही कम कट दिए गए हैं ,ताकि दुर्घटना की संभावनाओं को बिल्कुल नकारा जा सके।

9.  अगर इसके बाद भी दुर्घटना होती है तो ऐसे बंदोबस्त किए गए हैं कि बेहद कम समय में चिकित्सा और सहायता दोनों पहुंच सके। 
 

66

10. इस एक्सप्रेस-वे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अगर मौका पड़े तो इस एक्सप्रेस-वे पर कम भार क्षमता के हवाई जहाज और एयरक्राफ्ट भी उतारे जा सकेंगे । यह सपनों की सड़क वास्तव में देश की सबसे शानदार सड़क होने जा रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos