महाकुंभ से लौट रही बस पलटी, इतने श्रद्धालुओं की मौत और इतने हुए घायल

Published : Feb 05, 2025, 07:13 PM ISTUpdated : Feb 05, 2025, 07:14 PM IST
Dausa News two women died bus accident

सार

महाकुंभ से लौट रही बस दौसा में पलट गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। गाय को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा।

दौसा। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। दौसा जिले के महुआ क्षेत्र में पीपलखेड़ा गांव के पास हाईवे पर अचानक एक गाय के आ जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

गाय को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और हाईवे पर अचानक एक गाय आ गई। बस चालक ने गाय को बचाने की कोशिश की, जिससे बस संतुलन खो बैठी और पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि बस हाईवे की दूसरी लेन में जाने से बाल-बाल बची। गनीमत रही कि उस समय पीछे से कोई दूसरा वाहन नहीं आ रहा था, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। बालाहेड़ी थाना पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को जयपुर रेफर किया गया। वहीं, अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।

परिजनों को दी गई सूचना

बस में सवार यात्री राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे के रहने वाले थे। कुंभ स्नान के बाद वे घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, जिसके बाद वे दौसा के लिए रवाना हो गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा और फिर उन्हें सौंपा जाएगा।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम

बस पलटने के बाद हाईवे पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में स्कूल बच्चों की बस खाई में गिरी: एक शव निकला, कई नीचे दबे चीख रहे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी